अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, दरभंगा महानगर के द्वारा आयकर चौराहा पर कुलपति का पुतला दहन किया गया।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, दरभंगा महानगर के द्वारा आयकर चौराहा पर कुलपति का पुतला दहन किया गया।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, दरभंगा महानगर के द्वारा आयकर चौराहा पर कई महीनो से लंबित परीक्षा परिणाम और वाणिज्य द्वितीय खण्ड के खराब परीक्षा परिणाम प्रकाशित को लेकर कुलपति महोदय का पुतला दहन किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला संयोजक हरिओम झा ने बताया की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा विगत महीनो से लगातार चाहे सद्बुद्धि यज्ञ हो या फिर ज्ञापन सौंपना हो विभिन्न माध्यम से विश्वविद्यालय पर बन रहे दवाब को लेकर आनन फानन में केवल वाणिज्य द्वितीय खण्ड का परिणाम जारी करना और कही कही महाविद्यालय में तो एक भी बच्चो को उत्तीर्ण ना घोषित करना विश्विद्यालय के निकम्मापन को दर्शाता है। बात प्रवेश की हो, परीक्षा की हो या फिर परिणाम देने की हो अगर छात्र हरेक चीज के लिए आंदोलन और प्रदर्शन ही करना परे तो फिर विश्वविद्यालय में बैठे अधिकारियों का क्या कार्य उन्हे तत्काल इस पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
नगर मंत्री सूरज ठाकुर ने बताया कि वर्ष भर से स्नातक एवं पीजी सहित अन्य विषयों का परीक्षा परिणाम जारी तक नही हुआ और ऐसे में अगले वर्ग के लिए नामांकन भी लिया जा रहा जो विश्वविद्यालय के दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति को दर्शाता है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इस तरह की सभी छात्र विरोधी नीतियों का सदैव विरोध करती आई है।
कार्यकर्ता वैष्णवी कुमारी ने बताया की एक तरफ हम साल भर मेहनत कर परीक्षा देते है और ऐसे में परीक्षा लेकर विश्वविद्यालय सो जाती है जिससे हमारे जैसे लाखो छात्र के भविष्य पर संकट दिखता प्रतीत होता है।
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कौशल कुमार ने विश्वविद्यालय प्रशासन की स्थिति पर चिंता जाहिर कर बताया कि एक तो कोराेना की वजह से परेशान थे और अभी तक नए सत्रों के लिए नामांकन ना प्रारंभ होने से छात्र में उहापोह की स्थिति बनी है शीघ्र ही विश्वविद्यालय इसका वैकल्पिक व्यवस्था करे ताकि बच्चो की भविष्य पर असर ना पड़े अन्यथा विद्यार्थी परिषद इसका सड़क से लेकर संसद तक घेराव करेगी।
इस अवसर पर प्रदेश सह मंत्री पूजा कश्यप, विभाग संयोजक उत्सव पराशर, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आशुतोष गौरव, विश्वविद्यालय सोशल मीडिया संयोजक राहुल सिंह, राष्ट्रीय कलामंच संयोजक सुमन सिंह, नगर सह मंत्री अमित शुक्ला, शशिभूषण यादव, आनन्द कुमार महतो, सूर्यकान्त कुमार, मंगल कुमार, अनिमा कुमारी, तन्नू कुमारी, रौशनी कुमारी, अर्पिता शुक्ला, दीपशिखा, सपना, अंजली सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *