अब कांग्रेस केअध्यक्ष चुनाव में खड़गे की एंट्री, दिग्विजय दौड़ से पीछे हटेंगे
अब कांग्रेस के अध्यक्ष चुनाव में खड़गे की एंट्री, दिग्विजय दौड़ से पीछे हटेंगे
कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव को लेकर कांग्रेस में हो रहे हंगामे के बीच वह समय आ गया है जब सभी उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. हालांकि अंतिम दिन भी उम्मीदवारों की तस्वीर पूरी तरह से साफ नहीं हो पाई है. जहां दिग्विजय सिंह भी अशोक गहलोत के बाद पीछे हट गए, वहीं दूसरी ओर मल्लिकार्जुन खड़गे के दौड़ में आने से यह और दिलचस्प हो गया है। अब देखना होगा कि शशि थरूर और खड़गे के बीच ये मुकाबला कितना दिलचस्प होने वाला है.
इससे पहले वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह और कांग्रेस सांसद शशि थरूर की तस्वीर साफ हुई थी तो अब दिग्विजय ने इस दौड़ से हटने का मन बना लिया है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे उनसे सीनियर हैं। इसलिए वह नामांकन दाखिल नहीं करेंगे और वह खड़गे के प्रस्तावक बन जाएंगे। उन्होंने खड़गे से उनके आवास पर भी मुलाकात की।
कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के बारे में 10 बड़े अपडेट:
1- दिग्विजय दौड़ से बाहर
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को वरिष्ठ बताते हुए दिग्विजय सिंह ने अब अपना नामांकन दाखिल करने से इनकार कर दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि वह खड़गे के समर्थक बनेंगे.
2- दिग्विजय से मिले खड़गे
दिग्विजय सिंह ने बताया कि वह मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर गए थे। दोनों के बीच बातचीत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि अगर खड़गे कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल कर रहे हैं तो वह अपना नामांकन दाखिल नहीं करेंगे।
3- कितना मजबूत है शशि थरूर का दावा
वहीं, अध्यक्ष पद के लिए पहले से लड़ रहे शशि थरूर को गांधी परिवार से ज्यादा समर्थन मिलता नहीं दिख रहा है. थरूर कांग्रेस नेतृत्व का विरोध करने वाले जी-23 का हिस्सा रह चुके हैं। उनकी एक अलग राजनीतिक शैली है। देखना दिलचस्प होगा कि इस चुनाव में उन्हें कितना समर्थन मिलता है.
4- गहलोत दौड़ से पूरी तरह बाहर हो गए
लंबे समय से ऐसा लग रहा था कि कांग्रेस को नया अध्यक्ष मिल गया है। अशोक गहलोत पार्टी की कमान संभालेंगे, लेकिन राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सोनिया गांधी के बीच गुरुवार (29 सितंबर) को दिल्ली में लंबी बातचीत के बाद उन्होंने साफ कर दिया है कि वह इस माहौल में अध्यक्ष नहीं होंगे. चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके साथ ही उन्होंने राजस्थान के घटनाक्रम पर भी दुख जताया।
5- मनीष तिवारी भी दाखिल कर सकते हैं नामांकन
सूत्रों के मुताबिक जी-23 गुट के मनीष तिवारी भी नामांकन दाखिल कर सकते हैं। हालांकि, इस गुट के किसी भी नेता ने अभी तक आधिकारिक तौर पर इस बात का खुलासा नहीं किया है। फिलहाल कांग्रेस के किसी नेता ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल नहीं किया है।
6- खड़गे को लेकर शशि थरूर ने भी दिया बयान
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने नामांकन से पहले खड़गे के बारे में कहा कि, जब वह (मल्लिकार्जुन खड़गे) अपना नामांकन दाखिल करेंगे, तब मैं कुछ नही कह पाऊंगा, क्योकि वह पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और उनके साथ मेरे बहुत अच्छे संबंध हैं।
7- आज नामांकन का आखिरी दिन
आपको बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन है. नामांकन को लेकर उत्साह तेज हो रहा है। फिलहाल इसे मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच सीधा मुकाबला बताया जा रहा है.
8- 12.25 बजे शशि थरूर करेंगे नॉमिनेट
मधुसूदन मिस्त्री ने बताया है कि शायद मल्लिकार्जुन खड़गे भी नामांकन दाखिल करेंगे. दिग्विजय सिंह सुबह 11 से 11.30 बजे के बीच नामांकन करेंगे। शशि थरूर भी 12.25 बजे नामांकन करेंगे।
9- जी-23 गुट भी हुआ सक्रिय
इस बीच पार्टी जी-23 का नाराज गुट भी सक्रिय हो गया है। नेताओं की बैठक आनंद शर्मा के आवास पर हुई। इस बैठक में मनीष तिवारी और पृथ्वीराज चव्हाण समेत कई नेता शामिल हुए.
10- थरूर को मिल सकता है जी-23 का समर्थन
शशि थरूर जी-23 गुट के काफी करीबी माने जाते हैं। माना जा रहा है कि उन्हें जी-23 के नेताओं का समर्थन मिल सकता है। हालांकि इस पर अभी पूरी तरह से तस्वीर साफ नहीं हो पाई है।
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here