अमरोहा: बारात लेकर आए दूल्हे की प्रेमिका ने रुकवाई शादी, पूरी बरात को बनाया बंधक
अमरोहा: बारात लेकर आए दूल्हे की प्रेमिका ने रुकवाई शादी, पूरी बरात को बनाया बंधक
अमरोहा. उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जिसमें बारात लेकर आए दूल्हे की शादी उसकी प्रेमिका ने ही रुकवा दी. जिसके बाद दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हे समेत पूरी बारात को बंधक बना लिया. बताया जा रहा है कि प्रेमी की शादी का पता चलते ही प्रेमिका मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद हाई वोल्टेज ड्रामा चला. इस घटना की जानकारी के बाद पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई. बताया जा रहा है कि दूल्हे ने पहले कोर्ट मैरिज कर ली है. जिसके बाद वह अब शादी करने के लिए आया था. पुलिस दूल्हे समेत अन्य लोगों को थाने ले गई.
बताते चलें कि पूरा मामला नौगावां सादात थाना क्षेत्र के एक गांव का है. यहां के निवासी किसान ने बेटी की शादी रजबपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक के साथ तय की थी. युवक ने पहले ही मुरादाबाद निवासी एक युवती से कोर्ट मैरिज कर रखी है, इसकी जानकारी किसी को नहीं थी. भनक लगते ही दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया. लड़की पक्ष के लोगों ने बारात चढ़त को बीच में ही रुकवा दिया. दूल्हा और अन्य बरातियों को स्कूल में बंधक बना लिया गया. खबर मिलते ही पुलिस भी गांव पहुंच गई और मामले की जांच-पड़ताल की.
सच्चाई जानने के लिए पुलिस ने दूल्हे की पहली पत्नी से मोबाइल पर बातचीत की तो कोर्ट मैरिज की बात सच निकली. प्रभारी निरीक्षक संत कुमार ने बताया कि बारात को बंधक बनाने की अफवाह है. फैसले के लिए दोनों पक्षों के बीच बात चल रही है. युवक की पहली पत्नी को भी बुलाया गया है. दूल्हा और उसके परिजन बुधवार को तय तारीख पर बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंच गए. बारात का स्वागत हुआ, बरातियों को खाना खिलाया गया. दूल्हा पक्ष के लोगों ने बारात चढ़त की तैयारियां शुरू कर दीं. इसी दौरान दूल्हे के पहले से शादीशुदा होने की पोल खुल गई.
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here