आईएएस अफसर के कंडोम के जवाब पर बवाल, हटाने की मांग पर नीतीश ने कही ये बात
आईएएस अफसर के कंडोम के जवाब पर बवाल, हटाने की मांग पर नीतीश ने कही ये बात
बिहार की राजधानी पटना में लड़कियों के बीच जागरूकता के लिए आयोजित कार्यशाला में वरिष्ठ आईएएस का एक बयान चर्चा में है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वर्कशॉप के दौरान एक लड़की ने पूछा था कि क्या सरकार 20-30 रुपये के सैनिटरी पैड मुहैया नहीं करा सकती.महिला आईएस अधिकारी ने लड़की के सवाल के जवाब में कहा कि क्या मांग का कोई अंत है? आज वह सैनिटरी पैड मांग रही है, कल वह फ्री डिटेंशन भी मांगेगी। महिला आईएएस अधिकारी के इस बयान के बाद बवाल मच गया।कार्यक्रम का वीडियो वायरल होने के बाद से कई संगठनों ने हरजोत कौर को निशाने पर लिया है और सरकार से निलंबन की मांग की है.
आईएएस हरजोत के विवादित बयान को लेकर जब बिहार के सीएम नीतीश कुमार से सवाल किया गया तो उन्हें आज सुबह जानकारी मिली कि उन्होंने (हरजोत कौर) कुछ ऐसा कह दिया है जिससे महिलाओं को ठेस पहुंची है. मैंने मामले की पूरी जानकारी ली है। हम सब कुछ देख रहे हैं और अगर कुछ भी गलत होता है तो कार्रवाई की जाएगी।उल्लेखनीय है कि आईएएस हरजोत कौर ने छात्रा से सैनिटरी पैड की मांग पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मांग का कोई अंत नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि आप 20-30 रुपये का सैनिटरी पैड दे सकते हैं. तुम मुझे कल जींस-पैंट दे सकते हो, परसों मुझे जूते क्यों नहीं दे सकते? मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईएएस अधिकारी हरजोत कौर आगे कहती हैं कि जब बात परिवार नियोजन की आती है तो वे कंडोम भी मांग सकते हैं.
आपको बता दें कि मंगलवार को सशक्त बेटी , समृद्धि विहार : ट्यूबिस एनहांसिंग द वैल्यू ऑफ गर्ल चाइल्ड विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का आयोजन महिला एवं बाल विकास निगम की ओर से यूनिसेफ, सेव द चिल्ड्रन और प्लान इंटरनेशनल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था।
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here