“आम खाओ- सम्मान पाओ” प्रतियोगिता में इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, दरभंगा की 5 सदस्यीय टीम रही अव्वल

“आम खाओ- सम्मान पाओ” प्रतियोगिता में इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, दरभंगा की 5 सदस्यीय टीम रही अव्वल

“आम खाओ- सम्मान पाओ” प्रतियोगिता में इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, दरभंगा की 5 सदस्यीय टीम रही अव्वल

विजयी टीम के मोमित, शैलेन्द्र, संजीव, राम कलेवर व प्रभाकर को इग्नू निदेशक डा शंभू शरण सिंह ने किया सम्मानित*

*अपने जीवन को उत्सव की तरह जीते हुए लक्ष्य-प्राप्ति हेतु पूरे धैर्य व पूर्ण उत्साह से करते रहें सद्प्रयास- डा शंभू शरण*

*प्रतियोगिता में भाग लेना महत्वपूर्ण, जिसमें कोई जीतता है तो कोई सीखता है- डा चौरसिया*

*प्रतियोगिता का मूल उद्देश्य इग्नू के जुलाई- 2022 सत्र में ज्यादा- ज्यादा नामांकन करवाना- राजेश कुमार*

*इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डा शंभू शरण सिंह का सी एम कॉलेज इग्नू- केन्द्र के सदस्यों द्वारा किया गया सम्मान*
सी एम कॉलेज, दरभंगा के इग्नू अध्ययन केन्द्र द्वारा जुलाई सत्र- 2022 हेतु चलाए जा रहे इग्नू नामांकन जागरूकता अभियान के तहत लालबाग में “आम खाओ- सम्मान पाओ” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, दरभंगा की 5 सदस्यीय टीम अव्वल रही, जबकि इग्नू अध्ययन केन्द्र, सी एम कॉलेज, दरभंगा की 5 सदस्यीय टीम उपविजेता। कार्यक्रम में ई देव सिंह, आरोही रॉय, राजाराम पासवान, अमरजीत कुमार, अरविंद कुमार, पूनम मंडल, सुरेंद्र कुमार, पल्लवी कुमारी व राजीव रंजन आदि सहित अनेक व्यक्ति उपस्थित थे।
प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए इग्नू, दरभंगा के वरीय क्षेत्रीय निदेशक डा शंभू शरण सिंह ने कहा कि कोरोना दौर के बाद इस बार इग्नू ने कम से कम 25% अधिक नामांकन लेने का लक्ष्य रखा है, जिसकी सफलता हर व्यक्तिय के सहयोग से ही संभव है। उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 की चर्चा करते हुए कहा कि यह भारतीय ज्ञान- पद्धति पर आधारित है, जिसका उद्देश्य ज्ञान आधारित समाज तथा समृद्ध राष्ट्र का निर्माण करना है। देश में शिक्षा और कौशल विकास सामूहिक प्रयास से ही संभव है। शिक्षा के माध्यम से ही राष्ट्र का विकास संभव है। उन्होंने प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामना देते हुए कहा कि
जिस तरह हर आम खास होता है, उसी तरह हर आम व्यक्ति भी खास होता है। इसलिए हमें दो व्यक्तियों की तुलना नहीं करनी चाहिए। ईश्वर ने हर एक व्यक्ति में में कुछ विशिष्ट गुण अवश्य देकर ही धरती पर भेजते हैं। विशिष्ट आमों के उत्पादक क्षेत्र मिथिला की संस्कृति में आम का विशेष महत्व रहा है। ऐसी प्रतियोगिताओं के आयोजन से स्थानीय उत्पादित आमों को अलग पहचान और बाजार मिलेगी।
अतिथियों का स्वागत एवं विषय प्रवेश कराते हुए इग्नू- समन्वयक डा आर एन चौरसिया ने प्रतियोगिता के उद्देश्यों एवं नियमों की जानकारी देते हुए कहा कि यह अपने- आप में अद्भुत एवं रोमांचकारी प्रतियोगिता है, क्योंकि इसमें प्रतिभागी न केवल आम खाएंगे, बल्कि सम्मानित भी होंगे। उन्होंने बताया कि इग्नू के जुलाई- 2022 सत्र में ऑनलाइन नामांकन की अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित है, जिसमें अधिक से अधिक नामांकन हेतु विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र की टीम में शामिल मोमित लाल, शैलेन्द्र नाथ तिवारी, संजीव कुमार, राम कलेवर तथा प्रभाकर को क्षेत्रीय निदेशक डा शंभू शरण सिंह ने पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया, जबकि उपविजेता टीम में शामिल डा शिशिर कुमार झा, शंभू मंडल, उमाशंकर, सुरेश पासवान व त्रिलोकनाथ चौधरी को भी पुरस्कार प्रदान कर हौसलाअफजाई की गई।
प्रतियोगिता में निर्णायक भूमिका निभाते हुए इग्नू- दरभंगा के उप कुलसचिव राजेश कुमार शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि प्रतियोगिता का उद्देश्य इग्नू के चालू सत्र में ज्यादा से ज्यादा नामांकन कराना है। इस अवसर पर इग्नू केन्द्र, सी एम कॉलेज, दरभंगा के सदस्यों द्वारा वरीय क्षेत्रीय निदेशक डा शंभू शरण सिंह को पाग- चादर’ बुके’ पुस्तक- कलम आदि से सम्मानित किया गया।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *