आरोपी को पकड़ने गई पटना पुलिस ने लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, महिला के कपड़े तक फटे
आरोपी को पकड़ने गई पटना पुलिस ने लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, महिला के कपड़े तक फटे
पटना सिटी के बाईपास थाने की पुलिस ने महिलाओं और बच्चों तक को नहीं छोड़ा। उनको दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। पुलिस एक आरोपी को पकड़ने गई थी, इसी दौरान लोग विरोध करने लगे। पुलिस का कहना है कि लोगों ने पथराव किया था। पुलिस की पिटाई में महिलाएं और बच्चे घायल हो गए।
विरोध में लोगों ने पटना बाईपास सड़क पर आग जलाकर जाम कर दिया। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बाईपास थाने के पुलिस पर दुकानदारों से अवैध रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है।
बाईपास थाने की पुलिस ने बताया कि एक चाय दुकान पर अपराधियों का जमावड़ा लगा रहता है। जब वह एक नामजद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए वहां पहुंचे तो लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया।
चाय दुकानदार पिंटू को गिरफ्तार करने गई थी पुलिस
बताया जा रहा है कि कुछ दिन पूर्व पुलिस पर हमला के मामले में बाईपास थाना की पुलिस मथनी तल मोहल्ले में एक चाय दुकानदार पिंटू को गिरफ्तार करने गई थी। पुलिस ने आरोप लगाया कि जब वह पिंटू को गिरफ्तार करने गई तो वहां के आसपास के दुकानदार और पिंटू के परिवार एक होकर पुलिस से उलझ गए और पथराव शुरू कर दिया।
सड़क के बीच आगलगी कर पुलिस का विरोध
इसकी सूचना मिलते ही बाईपास थाना के पदाधिकारी अमित कुमार भारी दलबल के साथ मथनी तल मोहल्ला पहुंचे और लोगों को खदेड़ दिया। इस बीच पुलिस ने विरोध कर रहे आम लोगों सहित महिलाओं और बच्चों को खदेड़-खदेड़ कर पीटा।
इस घटना में कई महिलाएं और बच्चे घायल हो गए। घटना के बाद विरोध में मथनी तल मोहल्ले के लोग एकत्रित होकर बाइपास थाने का घेराव करने लगे। लोगों ने सड़क के बीच आग जलाकर पुलिस का विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
चाय दुकानदार और उसकी मां को गिरफ्तार कर ले गई पुलिस
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस वाले मथनी तल गांव के आसपास लोगों से अवैध रूप से पैसे की वसूली करने पहुंचते हैं। जब हम लोग इसका विरोध करते हैं तो पुलिस बिना कुछ सोचे समझे केस में फंसाने और मारपीट करना शुरू कर देती है। इसी के परिणाम स्वरूप मंगलवार की रात लोगों ने बाईपास थाने की पुलिस का विरोध कर दिया।
पुलिस का विरोध होते देख पुलिस वाले उग्र हो गए और लोगों की जमकर पिटाई कर दी। बाद में पुलिस ने चाय दुकानदार पिंटू कुमार एवं उसकी मां को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई।
बाईपास थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि वह एक नामजद युवक को पकड़ने गए थे। तभी वहां के कुछ लोगों ने उनके पदाधिकारी बृज नंदन गुप्ता के साथ मारपीट किया। घटना के बाद पूरे इलाके में घंटों अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। स्थानीय लोग बाईपास थाने के अफसरों को हटाने की मांग की है।
source – samastipurtown
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here