आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय की नई उड़ान, खुलेंगे एस्ट्रोनॉमी, फिलोसॉफी और स्टेम सेल के स्कूल

आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय की नई उड़ान, खुलेंगे एस्ट्रोनॉमी, फिलोसॉफी और स्टेम सेल के स्कूल

आर्यभट्ट ज्ञान विवि में एस्ट्रोनॉमी, फिलोसॉफी और स्टेम सेल के नए स्कूल इसी साल स्थापित होंगे। इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई है। राज्य में स्टेम सेल की पढ़ाई वाला यह पहला समर्पित संस्थान होगा। कुलपति प्रो. शरद कुमार यादव ने बताया कि स्टेम सेल की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए वैश्विक स्तर पर संभावनाएं असीम हैं।

विवि में स्कूल और फिलोसॉफी और स्कूल ऑफ एस्ट्रोनॉमी के स्थापित होने से रोजगार और शोध के नए अवसर सृजित होंगे। इन केंद्रों को स्थापित करने के लिए विषय विशेषज्ञों से सलाह मांगी गई है। अपने एक साल के कार्यकाल पूरा होने पर कुलपति ने विकास कार्यों की समीक्षा भी की।

कुलपति ने कहा कि पहले से विवि में पांच केंद्र संचालित हो रहे हैं। नए वर्ल्ड क्लास स्कूलों के खोलने से पहले विशेषज्ञों की समिति बनाई गई है। देश-विदेश के विशेषज्ञों को इससे जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में गुणवत्तापूर्ण शोध के लिए आर्यभट्ट ज्ञान विवि में स्कूलों की स्थापना का निर्णय लिया था। यह उनके दूरगामी सोच का परिणाम है कि इन तरह के नए केंद्र शुरू होंगे। पहले से विवि में स्कूल ऑफ जर्नलिज्म, नदी अध्ययन केंद्र, भौगोलिक अध्ययन केंद्र, पाटलिपुत्र स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स और नैनोविज्ञान एवं नैनोप्रौद्योगिकी केंद्र संचालित हो रहा है। इस वर्ष सभी केंद्रों में दाखिले की स्थिति में काफी सुधार आया है।

एक साल का कार्यकाल पूरा एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर कुलपति ने प्रो. शरद कुमार यादव ने विवि के कार्यां की समीक्षा की। उन्होंने विभिन्न स्कूलों को नियमित रूप से छात्रों को शोध व अध्ययन के लिए प्रेरित रहने को कहा। स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में दाखिले की स्थिति बेहतर होने पर उन्होंने प्रसन्नता जाहिर की। विवि में पुस्कालय को समृद्ध बनाने और कैंपस में हरियाली के विस्तार को लेकर कई निर्देश दिए। कुलपति ने इस मौके पर विवि में पौधरोपण भी किया। मौके पर कुलसचिव रामजी सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉ. राजीव रंजन, डॉ. राकेश कुमार सिंह, डॉ. मनीषा प्रकाश, डॉ. मनीष पराशर, डॉ. शाद असगर मोइनी, डॉ. विजय कुमार रवि सहित छात्र छात्राओं ने भी पौधरोपण कार्यक्रम में भाग लिया।

हाल में ही मिला है पाटलिपुत्र विवि का प्रभार

आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति को प्रो. शरद कुमार यादव को हाल ही में पाटलिपुत्र विवि का प्रभार मिला है। उन्होंने राजभवन के निर्देशानुसार दोनों विश्वविद्यालयों के एकेडमिक कैलेंडर के पालन और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की प्रतिबद्धता दोहराई।

Source – Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *