आसमान छू रहे गिट्टी और बालू के दाम, जाने लेटेस्ट रेट – अब घर बनाना हुआ महंगा
आसमान छू रहे गिट्टी और बालू के दाम, जाने लेटेस्ट रेट – अब घर बनाना हुआ महंगा
अगर आप भी बिहार में अपना घर बनाने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपको जेब खर्च के मामले में थोड़ा सा परेशान कर सकती है। बता दें कि बढ़ती महंगाई पर कंट्रोल करने और लोगों को इससे राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने डीजल और पेट्रोल पर टैक्स में कमी की। हालांकि इससे छड़ और सीमेंट के दाम में कमी भी आई लेकिन बालू और गिट्टी के दाम अब भी लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहे हैं। इससे अपने घर बनवाने का सपना देखने वाले लोगों को घर बनाने की सामग्री की अंधाधुंध महंगाई से झटका तो लगा ही है।
जानकारी के लिए बता दें कि बालू-गिट्टी की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी से लोग मकान बनाने की योजना को किनारे रखकर बढ़ती महंगाई के काबू होने की राह देख रहे हैं। बता दें कि पिछले एक महीने में बालू की कीमत प्रति सौ सीएफटी 16 सौ रुपये बढ़ गई है। इसी के साथ गिट्टी की कीमत प्रति सौ सीएफटी दो हजार रुपये तक बढ़ गई है। आम लोगों के साथ व्यापारी भी तेज़ी से बढ़ रही कीमतों को लेकर परेशान हैं।
गौरतलब है कि कुछ लोग तो किसी तरह अपना घर बनाने में लगे हुए हैं तो कई लोगों ने या तो काम बंद कर दिया है या फिर कीमत घटने का इंतजार में काम को भी धीमा कर दिया है। अगर मकान बनवाने वाले लोगों की मानें तो बीते छह महीने में घर बनाने की लागत 40-50 फिसदी तक बढ़ गई है। वहीं अभी पेट्रोल और डीजल के दाम की बढ़ती रफ्तार पर रोक लगने के बाद सीमेंट और छड़ के दाम में भी थोड़ा नरमी का रुख देखने को मिला है। जैसा कि पहले सौ सीएफटी बालू छह हजार से 65 सौ मिलती थी वह बढ़कर अब 95 सौ पर पहुंच गई है। इसी तरह गिट्टी के दाम पहले 75 सौ रुपये प्रति सीएफटी था जो बढ़कर 11500 रुपये पर पहुंच गया है।