उदयपुर में दर्जी की हत्या के बाद इलाके में तनाव, दुकानें बंद : Udaipur Murder Case
उदयपुर में दर्जी की हत्या के बाद इलाके में तनाव, दुकानें बंद : Udaipur Murder Case
Udaipur Tailor Kanhaiya Murder Case: राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) में नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) का समर्थन करने के बाद दर्जी कन्हैया (Kanhaiya) की बर्बरता से हत्या कर दी गई है. हत्यारों ने दुकान में घुसकर धारदार हथियार से दर्जी का गला काट दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दर्जी की हत्या के विरोध में स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया है. व्यापारियों ने भी बाजार बंद कर दिया है. इस बीच हालात के मद्देनजर अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) सरकार ने अधिकारियों की हाई लेवल मीटिंग बुलाई है और इंटरनेट (Internet) को सस्पेंड कर दिया गया है.
Udaipur Murder Case: राजस्थान के उदयपुर में दुकान में दर्जी की हत्या के बाद मंगलवार शाम को माहौल बिगड़ गया. धारदार हथियारों के साथ आए बदमाशों द्वारा बीच बाजार एक युवक की हत्या करने के बाद से ही लोगों में गुस्सा है. इलाके की दुकानें बंद कर दी गईं. इस उग्र विरोध का कारण था कि हत्या के कुछ ही देर बाद दो युवकों ने एक वीडियो जारी किया और धारदार हथियार दिखाते हुए इसकी जिम्मेदारी ली. माहौल की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया. हालांकि आरोपी नामजद हो चुके हैं और धरपकड़ के लिए पुलिस लगी हुई है. वहीं भारी संख्या में व्यापारियों ने शहर में जुलूस निकाला और देहली गेट चौराहे पर प्रदर्शन किया.
लोगों ने किया प्रदर्शन
दरअसल यह घटना शहर के व्यस्ततम क्षेत्र मालदास स्ट्रीट में हुई जहां मृतक युवक कन्हैयालाल टेलर अपनी टेलरिंग की दुकान पर था. प्रत्यक्षदर्शियों से बात करने पर सामने आया कि दो युवक धारदार हथियार लहराते हुए आए और कन्हैयालाल पर ताबड़तोड़ वार कर दिए. लोग बचाने आते उसे पहले दोनों फरार हो गए. सूचना पर घंटाघर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो व्यापारियों ने विरोध जताया. यहीं नहीं तुरंत दुकान बंद कर दी. शाम होते-होते मालदास स्ट्रीट में भारी भीड़ जमा हो गए और पुलिस बल तैनात हुआ.
नूपुर शर्मा के पक्ष में लिखा था युवक ने मैसेज
व्यापारियों से बात की तो उन्होंने बताया कि बीजेपी पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा दिए विवादित बयान पर जो देशभर में विवाद चल रहा है. उसके पक्ष में मृतक युवक ने पोस्ट की थी. इसके बाद से उसे धमकियां मिल रहीं थी. जिन दो युवकों ने जिम्मेदारी लेते हुए वीडियो जारी किया है, उसमें भी नूपुर शर्मा के बयान का ही हवाला दिया जा रहा है.
एक के बाद एक वीडियो जारी किया
घटना के बाद एक के बाद एक तीन वीडियो जारी किया गया है. इसमें पहला वीडियो घटना के पहले करीब 15 दिन पहले बना लिया गया था, जिसमें बताया जा रहा था कि युवक की हत्या करेंगे. दूसरा वीडियो हत्या का लाइव था जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह से धारदार हथियार से वार कर युवक की हत्या की गई. वहीं तीसरा वीडियो जारी किया जिसमें हत्या की जिम्मेदारी ली इन वीडियो में दो युवक सामने आ रहे हैं.
बिगड़े हालात को लेकर हाई लेवल मीटिंग
जान लें कि उदयपुर की घटना को लेकर उच्च स्तरीय बैठक बुलाई गई है. मुख्य सचिव उषा शर्मा भी बैठक में मौजूद हैं. अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह, डीजीपी, डीजी इंटेलिजेंस और अन्य अधिकारी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल हुए हैं. उम्मीद है कि मीटिंग के बाद घटना को लेकर निर्देश जारी किए जाएंगे. मीटिंग में कानून व्यवस्था और हालात पर चर्चा हो सकती है.
दर्जी की हत्या के विरोध में प्रदर्शन
बता दें कि दर्जी कन्हैया की हत्या के विरोध में स्थानीय लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. पुलिस ने अब तक शव को अपने कब्जे में नहीं लिया है. शव दर्जी की दुकान के बाहर रखा हुआ है और लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा नहीं जा सका है. मृतक दर्जी ने नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर कई पोस्ट किए थे.
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने कही ये बात
घटना को लेकर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर हवा सिंह घुमरिया ने कहा कि घटना के बाद उदयपुर में तनाव की स्थिति है. उदयपुर जिले में इंटरनेट सेवा बंद करवा दी गई है. बता दें कि ADG जंगी श्रीनिवास राव और दिनेश एमएन उदयपुर के लिए रवाना हो चुके हैं. आरएसी की टुकड़ियों को मौके पर भेजा गया. 600 पुलिसकर्मियों का अतिरिक्त बल मौके पर तैनात है.
सीएम गहलोत ने की शांति की अपील
इस बीच, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शांति बनाए रखने की अपील की. उन्होंने ट्वीट किया, ‘उदयपुर में युवक की जघन्य हत्या की भर्त्सना करता हूं. इस घटना में शामिल सभी अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी और पुलिस अपराध की पूरी तह तक जाएगी. मैं सभी पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं. ऐसे जघन्य अपराध में लिप्त हर व्यक्ति को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी.’
दूसरे ट्वीट में मुख्यमंत्री गहलोत ने लिखा, ‘मैं सभी से अपील करता हूं कि इस घटना का वीडियो शेयर कर माहौल खराब करने का प्रयास ना करें. वीडियो शेयर करने से अपराधी का समाज में घृणा फैलाने का उद्देश्य सफल होगा.