एएनएम ट्रेनिंग स्कूल पटोरी का एसडीओ व सिविल सर्जन ने संयुक्त रूप से किया उद्घाटन

एएनएम ट्रेनिंग स्कूल पटोरी का एसडीओ व सिविल सर्जन ने संयुक्त रूप से किया उद्घाटन

समस्तीपुर/पटोरी :- कोविड के कारण पिछले तीन वर्षों से उद्घाटन की प्रतीक्षा कर रहे एएनएम ट्रेनिंग स्कूल, शाहपुर पटोरी का बुधवार को एसडीओ मो. जफर आलम एवं सिविल सर्जन डॉ संजय कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से शुभारंभ किया। मौके पर अपने संबोधन में एसडीओ ने कहा कि मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है।

इस संस्था से ज्ञानार्जन कर छात्राएं लोगों को जीवन दान देने में अपना अमूल्य योगदान देंगी। उन्होंने छात्राओं को बधाई दी कि उन्होंने अपने करियर में मानव सेवा को प्राथमिकता दी है। सिविल सर्जन ने कहा कि एएनएम ट्रेनिंग स्कूल में शीघ्र ही वे सभी सुविधाएं उपलब्ध करा दी जाएंगी, जो एक एएनएम स्कूल के लिए आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि स्कूल में छात्राओं की ट्रेनिंग की बेहतर व्यवस्था होगी और प्रशिक्षु एएनएम अनुमंडलीय अस्पताल पटोरी में सेवा देकर अपनी कार्यक्षमता को और अधिक निखार सकेंगी। ट्रेनिंग स्कूल में आवश्यकता के अनुरूप नर्सिंग शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मियों की भी प्रतिनियुक्ति कर दी जाएगी।

कॉलेज की प्रिंसिपल ने बताया कि वर्तमान में संयुक्त रूप से बिहार संयुक्त प्रतियोगिता परिषद, बिहार द्वारा दो सत्रों में चयनित कुल 48 छात्राओं को संयुक्त रूप से ट्रेनिंग दी जाएगी। इनमें सत्र 2020-21 की कुल 23 तथा सत्र 21-22 की कुल 25 छात्राएं शामिल हैं। अगले वर्ष से बिहार संयुक्त प्रतियोगिता पर्षद द्वारा चयनित 35 छात्राएं प्रतिवर्ष प्रशिक्षण लेंगी। एएनएम ट्रेनिंग स्कूल का भवन पूरी तरह आवासीय बनाया गया है, जहां छात्राओं के आवासन, भोजन के अलावा बेहतर वर्ग कक्ष की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है।

उद्घाटन समारोह में बीडीओ शिवशंकर राय, अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अमिताभ रंजन, डॉ अभय कृष्ण, डॉ संजीव मेहता, डॉ करुणायन, डॉ नवनीत कुमार, डॉ जावेद, एएनएम ट्रेनिंग स्कूल की प्रिंसिपल मिली मीनाक्षी, नर्सिंग ट्यूटर रवींद्र पासवान, राकेश कुमार रोशन, अभिषेक कुमार आदि मौजूद थे।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *