कन्हैयालाल के हत्यारों पर निकला वकीलों का गुस्सा

कन्हैयालाल के हत्यारों पर निकला वकीलों का गुस्सा

उदयपुर में आतंकी अंदाज में कन्हैया लाल की हत्या करने वाले आरोपी गोस मोहम्मद, रियाज तथा सहयोगी मोहसीन और आसिफ को कोर्ट ने 10 दिन की रिमांड पर NIA को सौंप दिया है। कोर्ट की मंजूरी के बाद जब पुलिस आरोपियों को ले जा रही थी, उस दौरान वकीलों ने जमकर हाथ साफ किया।

कोर्ट में सुनवाई के बाद वापस लौटते समय वकीलों ने चारों को निशाने पर ले लिया। बोतल फेंककर मारा, बाल नोंच लिए, कपड़े फाड़ डाला, लात-घूंसे भी बरसाए। वकीलों और आम लोगों की भीड़ को देखकर कोर्ट परिसर में भारी संख्या में पुलिसबल तैनात था। दर्जनों की संख्या में मौजूद वकीलों ने आरोपियों को तत्काल फांसी दिए जाने की मांग करते हुए जमकर नारे भी लगाए। बड़ी मुश्किल से सुरक्षा एजेंसियों ने आरोपियों को भीड़ के बीच से निकाला। एनआईए कोर्ट ने करीब दो घंटे तक कन्हैया हत्याकांड केस की सुनवाई की। कोर्ट ने चारों हत्यारों को 10 दिन की एनआईए की रिमांड पर सौंपा।

पहले ATS हैड क्वाटर में रखा, फिर पहुंचे कोर्ट बताया जा रहा है कि गोस, रियाज एवं दोंनो अन्य आरोपियों को जयपुर लाने के बाद सीधे कोर्ट में पेश नहीं किया गया। चारों को पहले करीब दो घंटे तक जयपुर के घाटगेट पर स्थित एटीएस के हैड क्वाटर में भारी सुरक्षा बंदोबस्त में रखा गया। उसके बाद डेढ़ बजे उनको कोर्ट में पेश किया गया।

कल पकडे गए थे आसिफ और मोहसीन रियाज और गोस मोहम्मद को मंगलवार को हत्या के कुछ घंटों बाद अरेस्ट कर लिया गया था। उसके बाद उनका साथ देने वाले मोहसीन और आसिफ को भी अरेस्ट कर लिया गया था। गिरफ्तारी के बाद दोंनो को उदयपुर ही कोर्ट में पेश किया गया था और उसके बाद कोर्ट ने एक दिन की रिमांड पर दोंनो को जांच एजेंसियों के हवाले कर दिया था। उसके बाद एनआईए और एसआई दोंनो को शनिवार सुबह उदयपुर से जयपुर ले आई थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *