कानपुर में दर्दनाक हादसा, मंदिर में दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 11 बच्चों सहित 25 की मौत
कानपुर में दर्दनाक हादसा, मंदिर में दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 11 बच्चों सहित 25 की मौत
कानपुर.कानपुर जिले के घाटमपुर में शनिवार रात श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. इससे 13 महिलाओं और 12 बच्चों की मौत हो गई. अभी कई अन्य श्रद्धालुओं की मौत की आशंका जताई जा रही है, कई लोगों के घायल होने की भी सूचना है. हादसे की सूचना मिलते ही आनन-फानन में घटनास्थल पर पुलिस फोर्स के साथ अधिकारी पहुंच गए. पुलिस टीम स्थानीय लोगों के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है. घायलों को पास की सीएचसी में भर्ती कराया जा रहा है.
बताया जा रहा है ट्रैक्टर-ट्रॉली में 30 से ज्यादा श्रद्धालु सवार थे. ये सभी उन्नाव जिले के चंद्रिका देवी मंदिर में दर्शन कर वापस अपने गांव कोरथा जा रहे थे. लौटते समय घाटमपुर के साढ़ और गंभीरपुर गांव के बीच सड़क किनारे एक तालाब में इनकी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटते ही चीख-पुकार मच गई. चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पहुंच गए
लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंच गई. जानकारी होने पर पुलिस-प्रशासन के अधिकारी भी घटनास्थल पहुंच गए. पुलिस स्थानीय लोगों के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है. घायलों को पास की सीएचसी में भर्ती कराया जा रहा है. वहीं हादसे में सात शव अभी तक बरामद किए जा चुके हैं, जबकि अन्य श्रद्धालु के भी दबे होने की आशंका है.
मुंडन संस्कार से लौट रहे थे सभी
जानकारी के अनुसार, कोरथा के रहने वाले माता-पिता अपने बच्चे का मुंडन कराने रिश्तेदारों संग चंद्रिका देवी मंदिर गए थे. पिता ही ट्रैक्टर चला रहा था. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि तीन चार जो लोग कूद गए, वो ही बचे हैं. बाकी लोग दबे हुए हैं. हादसे में माता-पिता और जिस बच्चे का मुंडन था, उसकी भी मौत हो गई है. घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा है. एसपी आउटर तेज स्वरूप सिंह और घाटमपुर एसओ मौके पर मोर्चा संभाले हुए हैं. एंबुलेंस की मदद से घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया जा रहा है. वहीं गंभीर रूप से घायलों को कानपुर के हैलट अस्तपाल रेफर किया जा रहा है.
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here