क्या बदल जाएगा सुल्तानगंज स्टेशन और शहर का नाम

क्या बदल जाएगा सुल्तानगंज स्टेशन और शहर का नाम

क्या बदल जाएगा सुल्तानगंज स्टेशन और शहर का नाम

Bihar:– देश के विभिन्न स्टेशनों, शहरों और मोहल्लों का नाम बदलने का सिलसिला जारी है। इसी बीच अब सुल्तानगंज स्टेशन के नाम बदलने को लेकर बात सामने आई है। दरअसल बिहार के उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने एक मंच को संबोधित करते हुए कहा कि अब सुल्तानगंज का नाम बदलकर बाबा अजगैबीनाथ धाम करने पर विचार किया जाएगा।

बता दें कि बीते दिनों सुल्तानगंज के गंगा घाट पर श्रावणी मेला का उद्घाटन करने पहुंचे बिहार के उपमुख्यमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान यह बात कही। इससे पहले स्थानीय विधायक सहित तमाम वक्ताओं ने श्रावणी मेला को राष्ट्रीय मेला का दर्जा देने और सुल्तानगंज का नाम बदलने की मांग को लेकर आवाज उठाया। इस पर उपमुख्यमंत्री ने सहमति जताते हुए पहल करने का आश्वासन दिया।

बता दें कि नमामि गंगे परियोजना के तहत यहां 30.7 करोड़ की लागत से रिवरफ्रंट तैयार किया गया है। इस रिवरफ्रंट की लंबाई की बात करें तो  इसकी लंबाई 125 मीटर है। इसमें लकड़ी के 4 शवदाह, वस्त्र बदलने के लिए गृह, शौचालय आदि शामिल हैं। इसी प्रकार कई सीढी घाट को भी योजना के तहत तैयार किया जा रहा है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पावन श्रावणी मेला के लिए सुल्तानगंज सहित पूरे कांवरिया पथ में बेहतरीन व्यवस्था हुई है। इसके बाद भी यदि किसी भी तरह की कमी रह गई हो तो उसे समय रहते पूरा कर लिया जाएगा।

इस कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री के अलावा राजस्व एवं भूमि सुधार और जिले के प्रभारी मंत्री रामसूरत राय ने भी सुल्तानगंज का नाम बदलने को लेकर लोगों को आश्वासन देते नजर आए। साथ ही श्रावणी मेला को राष्ट्रीय मेला का दर्जा देने की बात कही। बता दें कि इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री और रामसूरत राय समेत स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन, पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी, पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद, बांका के सांसद गिरधारी यादव समेत कई अन्य सांसद और विधायक मौजूद रहे। सभी ने सुल्तानगंज का नाम बदलने को लेकर अपना समर्थन दिया।

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *