खुशखबरी! तीन महीने से बंद ट्रेनें इस डेट से चलेंगी, 46 गाड़ियों को चलाने की मिली हरी झंडी

खुशखबरी! तीन महीने से बंद ट्रेनें इस डेट से चलेंगी, 46 गाड़ियों को चलाने की मिली हरी झंडी

ट्रेन यात्रियों के लिए खुशखबरी आई है। कोहरे के कारण दिसंबर से ही रद्द चल रही ट्रेनों को दोबारा चलाने की हरी झंडी मिल गई है। एक दिसंबर से रद्द ट्रेनें इस हफ्ते से पटरी पर लौटने लगेंगी। इससे आम यात्रियों को राहत मिलेगी। इस समय पूर्णिया कोर्ट से अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस, लखनऊ जंक्शन-आनंद विहार डबल डेकर समेत 46 ट्रेनें रद चल रहीं हैं। जनसेवा दो मार्च से अमृतसर से पूर्णिया कोर्ट के लिए रवाना होगी। इसी तरह डबल डेकर भी एक मार्च से चलेगी।

हर साल रेल संचालन पर कोहरा लंबा ब्रेक लेकर आता है। इस बार भी रेल मुख्यालय ने कोहरे में सुरक्षा व संरक्षा के मद्देनजर तमाम ट्रेनों का संचालन रोका था। साथ ही कुछ के फेरे घटाए थे। मुरादाबाद रूट की 26 ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द किया गया था। बीस ट्रेनों के फेरे घटाए गए थे। एक दिसंबर से लगातार रद होने वाली 26 ट्रेनों में प्रमुख रुप से डबल डेकर व जनसेवा एक्सप्रेस है।

सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता का कहना है कि जनसेवा एक्सप्रेस दो मार्च को पूर्णिया कोर्ट व तीन को अमृतसर से चलेगी। इसके अलावा दो मार्च से डिब्रूगढ़ से चंडीगढ़(15903-04) से चलेगी। एक मार्च से हावड़ा-देहरादून(12327-28),गोरखपुर-आनंद विहार(15057-58) से चलेगी। जबकि कुछ ट्रेनों का संचालन 24 फरवरी के बाद से शुरु हो जाएगा।

ट्रेन के संचालन पर एक नजर:

ट्रेन व नंबर रद की अवधि

कानपुर-काठगोदाम-12209-10 2 दिसंबर,24- 25 फरवरी,25

मालदा टाउन-नई दिल्ली-14003-04 1 दिसंबर,24- 3मार्च,25

बरौनी से अंबाला- 14523-24 3 दिसंबर,24- 27 फरवरी,25

ऋषिकेश-जम्मूतवी-14606-05 1 दिसंबर,13 से 24 फरवरी,25

लालकुंआ-अमृतसर-14615-16 7 दिसंबर,24 से 22 फरवरी,25

कामाख्या-आनंद विहार-15621-22 5 दिसंबर,24 से 27 फरवरी,25

लालकुंआ-आनंद विहार-15059-60 3 दिसंबर24 से 27 फरवरी,25

जलियावाला बाग एक्स. 18103-04 2 दिसंबर,24 से 28 फरवरी,25

आंशिक निरस्त गाड़ियां भी चलेंगी

न्यूजलपाई गुड़ी-नई दिल्ली, अवध आसाम एक्सप्रेस,बाघ एक्सप्रेस, दिल्ली-काठगोदाम संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, देहरादून-वाराणसी, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, टनकपुर-शक्तिनगर समेत बीस ट्रेनों का भी नियमित संचालन शुरु होगा।

Source – Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *