ग्रेटर नोएडा में दूसरे प्रकार के अनाज के आटे से लोगों की विश्वास पर संकट,दुकान पर छापा मारा; माल जब्त

ग्रेटर नोएडा में दूसरे प्रकार के अनाज के आटे से लोगों की विश्वास पर संकट,दुकान पर छापा मारा; माल जब्त

ग्रेटर नोएडा में दूसरे प्रकार के अनाज के आटे से लोगों की विश्वास पर संकट,दुकान पर छापा मारा; माल जब्त

नवरात्रि में कुट्टू के आटे ने एक बार फिर लोगों की धार्मिक भावनाओं और आस्था के सामने संकट खड़ा कर दिया है. आटे में न सिर्फ बड़े पैमाने पर मिलावट की जा रही है, बल्कि आटे को पॉलीथिन की थैलियों में पैक किया जा रहा है जिसमें मांस पैक किया जाता है। ऐसा ही एक मामला ग्रेटर नोएडा में सामने आया है।

दुकानदार ने किया मिलावट से इंकार:

आरोपी दुकानदार का दावा है कि उसने दिल्ली सदर स्थित एक दुकान से पॉलीथिन खरीदी थी, उसने  दुकान में ही आटा पैक किया था. आटे में कोई मिलावट नहीं है।

पैकिंग के दौरान नहीं मिले उपभोक्ता :

कांस्टेबल पंकज मिश्रा लक्सर जेल में कार्यरत है। वह अपने परिवार के साथ जेल के क्वार्टर में रहता है। पंकज ने बताया कि पिछले सोमवार को वह अपनी पत्नी के साथ नवरात्रि पर्व की खरीदारी के लिए तुगलपुर बाजार पहुंचे थे. यहां उन्होंने तेजा गुर्जर मार्केट स्थित बालाजी प्रोविजन स्टोर से आटा और अन्य सामान खरीदा था। दुकानदार ने सामान पैक किया।

उनका कहना है कि बारिश के कारण वह जल्दी में देख भी नहीं पाए। बुधवार की शाम उनकी पत्नी ने व्रत का पकवान बनाने के लिए एक पैकेट निकाला, जिस पर उनके बेटे की नजर पड़ी। यह देख परिजन दंग रह गए। जिसमें सूअर का मांस प्लास्टिक की पैकेजिंग में पैक किया जाता है उसमे आटा पैक किया गया था।

सदर से पॉलीथिन खरीदने की बात कही :

इसके बाद गुरुवार सुबह पंकज मिश्रा ने उर्वरक एवं औषधि विभाग को इसकी जानकारी दी. सूचना पर जांच टीम ने दुकान पर छापा मारा, लेकिन वहां पांच से छह पैकेट एक प्रकार का ही अनाज मिला। दुकानदार शोभाराम का कहना है कि वह खुद बालाजी के भक्त हैं। आटे में कोई मिलावट नहीं है। उसने सदर बाजार से पॉलीथिन खरीदी थी।

दुकान पर रखा आटा जब्त :

अल्फा डू स्थित आटा चक्की में कुट्टू का आटा तैयार किया जाता है। उसने दुकान पर ही पैकिंग मशीन में भरकर आधा किलो एक किलो कुट्टू का आटा तैयार किया था। फिलहाल विभागीय अधिकारियों ने कुट्टू का अनाज के आटे का नमूना जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा है। साथ ही दुकान में रखा आटा भी जब्त कर लिया गया है. विभागीय अधिकारियों ने पास की और दुकानों पर पहुंचकर जांच की है।

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *