चीन, रूस और ईरान के बारे में क्या कहा गया – G7 देशों की बैठक में
चीन, रूस और ईरान के बारे में क्या कहा गया – G7 देशों की बैठक में
दक्षिणी जर्मनी के बावरियन आल्प्स की पहाड़ियों के बीच एक लग्ज़री रिजॉर्ट पर दुनिया के सात समृद्ध और लोकतांत्रिक देशों के नेता तीन दिनों के सालाना सम्मेलन के लिए इकट्ठा हुए हैं.
जी-7 देशों के बीच रूस पर प्रतिबंध, चीन, ईरान, ऊर्जा, खाद्य सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन और कोरोना समेत कई मुद्दों पर सहमति बनी है.
सम्मेलन में चीन, ईरान और रूस को लेकर कड़ा रुख अपनाने के संकेत दिए गए हैं. पूर्वी और दक्षिण चीन सागर की स्थिति को लेकर चिंता जाहिर की गई है.
जी-7 देशों ने पैरिस समझौते को लागू करने के लिए एक क्लाइमेट क्लब बनाने की बात कही है.