चुनाव से पहले मेक-ओवर में जुटी नीतीश सरकार, मंत्रियों के विभाग बदलने की इनसाइड स्टोरी

चुनाव से पहले मेक-ओवर में जुटी नीतीश सरकार, मंत्रियों के विभाग बदलने की इनसाइड स्टोरी

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कैबिनेट में बड़ा फेरबदल हुआ है। मंगलवार को 7 नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण के बाद बुधवार को उन्हें विभागों का बंटवारा किया गया। इस दौरान राज्य सरकार ने कई मंत्रियों के विभागों को बदला है। सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, संतोष सुमन जैसे प्रमुख मंत्रियों से कुछ विभाग छीनकर दूसरे मंत्रियों को दे दिए गए हैं। वहीं, कुछ का पोर्टफोलियो इधर-उधर किया गया है। इस फेरबदल को आगामी विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार के मेक-ओवर के रूप में देखा जा रहा है।

हाल ही में निवेशक सम्मेलन से बिहार में रिकॉर्ड निवेश लाने वाले मंत्री नीतीश मिश्रा को उद्योग विभाग में बरकरार रखा गया है। हालांकि, उनसे पर्यटन विभाग लेकर नए मंत्री राजू सिंह को दे दिया गया है। इसी तरह, नगर विकास विभाग में अच्छा काम कर रहे नितिन नवीन को अब पथ निर्माण विभाग की जिम्मेदारी दे गई है। ताकि एक डेडिकेटेड मंत्री गांव से शहरों तक की सड़कों को चुनावी साल में ठीक कर सके।

पहले इस विभाग के मंत्री डिप्टी सीएम विजय सिन्हा थे, जिनके पास दूसरे विभागों की भी जिम्मेदारी थी। सड़कों की हालत सुधारने में जेडीयू कोटे से मंत्री अशोक चौधरी का ग्रामीण कार्य विभाग भी मजबूती से काम कर रहा है। विधानसभा चुनाव से पहले 25 हजार किलोमीटर ग्रामीण सड़कों को चकाचक करने की तैयारी है।

मंगल पांडेय के पास स्वास्थ्य और कृषि ये दो अहम विभागों की जिम्मेदारी थी। उनसे कृषि विभाग लेकर विजय सिन्हा को दे दिया गया है। नीतीश सरकार का कृषि क्षेत्र पर विशेष फोकस है। बीते 24 फरवरी को भागलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में किसान जनसभा को संबोधित कर बिहार समेत देशभर को इस क्षेत्र में कई सौगातें दी थीं।

एक व्यक्ति एक पद के सिद्धांत के आधार पर नीतीश कैबिनेट से इस्तीफा देने वाले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की जिम्मेदारी नए मंत्री संजय सरावगी को दी गई है। नीतीश सरकार के यह प्रमुख विभागों में से एक है। क्योंकि जमीन सर्वे का काम इसी के तहत किया जा रहा है। नीतीश कैबिनेट में दूसरी बार मंत्री बनाए गए जीवेश मिश्रा को अहम नगर विकास विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। हालांकि, सीएम नीतीश की पार्टी जेडीयू कोटे के मंत्रियों के विभागों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Source – Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *