जानिए कौन है पंचायत 2 के रिंकी | मिलिए ‘पंचायत’ में पानी की टंकी पर बैठी मिली रिंकी से

जानिए कौन है पंचायत 2 के रिंकी | मिलिए ‘पंचायत’ में पानी की टंकी पर बैठी मिली रिंकी से

अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज पंचायत का दूसरा सीजन दस्तक दे चुका है..पहले सीजन में एक नए एक्टर ने दस्तक दी थी. यह एक्टर और कोई नहीं रिंकी थी. रिंकी यानी की प्रधानजी की बेटी.. पंचायत सचिव और रिंकी की मुलाकात गांव की पानी की टंकी पर होती है..बता दें कि पंचायत के दूसरे सीजन को 20 मई को रिलीज होना था. लेकिन जैसे ही इसके ऑनलाइन लीक होने की खबर आई तो ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो ने इसे 18 मई को ही रिलीज कर दिया..

रिंकी यानी की प्रधानजी की बेटी. पंचायत सचिव और रिंकी की मुलाकात गांव की पानी की टंकी पर होती है. यहीं यह सीजन खत्म भी हो गया था. पंचायत का दूसरा सीजन यहीं से शुरू होने वाला है..पहले सीजन में रिंकी के नाम को बार बार बोला गया पर एक्टर को नही दिखाया गया.पंचायत 1 में नीना  गुप्ता और रघुबीर सिंह के दिमाग में आइडिया आता है कि अभिषेक त्रिपाठी की शादी रिंकी से करवा दी जाए। हालांकि रिंकी की झलक काफी कम दिखाई गई है। सीजन 2 में रिंकी का रोल ठीक-ठाक है। इसे देखने के बाद लोग उनके फैन हो गए हैं। यह रोल सान्विका ने निभाया है। उनके इंस्टाग्राम पर लोगों ने जमकर तारीफ की है। यहां तक कि लोग उन्हें नया ‘क्रश’ बता रहे हैं।

वही दूसरे सीजन में प्रधानजी की बेटी यानी रिंकी को जगह जगह पर दिखया गया है | दूसरे सीजन में सचिव जी और रिंकी को 4  से 5  वार एक साथ दिखाया गया है |बात और मुलाकात भी बढ़ा है ..पंचायत सीजन  2 में रिंकी के अलावा 2 – 3 एक्टर और भी दस्तक दिया है | बिधायक जी , उप प्रधानजी का बेटा , गुप्ता जी तो भैस के साथ तो डांस भी किये है | वही प्रधानजी के विरोधी भूषण भी कमाल कर रहे है | जानते हैं यह रिंकी कौन है. यह एक्ट्रेस सानविका हैं.

सानविका

Courtesy: Instagram

वैसे दोनों सीजन बहुत ही मस्त है | अभी तक नही देखा तो,देख जरुर लें |

 

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *