जिला स्तरीय निर्यात संवर्धन समिति की हुई हुई बैठक

जिला स्तरीय निर्यात संवर्धन समिति की हुई हुई बैठक

दरभंगा,  जिला पदाधिकारी दरभंगा राजीव रौशन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय निर्यात संवर्धन समिति की बैठक होटल ग्रेसिया इंटरनेशनल, दिल्ली मोड़ दरभंगा में माननीय जनप्रतिनिधियों एवं विभिन्न हितधारकों के साथ फिजिकल व वर्चुअल मोड में आयोजित की गई।
विदित हो कि विदेश व्यापार महानिदेशालय, भारत सरकार द्वारा दरभंगा को डिस्ट्रिक्ट एक्सपोर्ट्स हब्स के रूप में Focus@75 के रूप में चयन किया गया है। यहां से निर्यात योग्य चिन्हित उत्पाद मखाना और मधुबनी पेंटिंग है। इन दोनों उत्पादों को दरभंगा से सीधे लक्ष्य किये गए विदेश(Destination foreign country) में एक्सपोर्ट करने हेतु आने वाली समस्याओं व बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।        जिला स्तरीय निर्यात संवर्धन समिति के द्वारा डिस्ट्रिक्ट एक्सपोर्ट एक्शन प्लान को अनुमोदित किया गया तथा हित धारकों द्वारा उठाए गए विभिन्न मुद्दों को निष्पादित करने के लिए विभिन्न विभागों को निर्देश दिया गया ।
इस कार्यक्रम में  सांसद  गोपाल जी ठाकुर,  विधायक  संजय सरावगी, APEDA,EPCH आदि वर्चुअल मोड से जुड़े हुए थे, जबकि  विधायक  विनायक चौधरी,  विधायक  मिश्रीलाल यादव, उप विकास आयुक्त दरभंगा, जिला कृषि पदाधिकारी, डीपीएम जीविका, एलडीएम, डीडीएम नाबार्ड, कस्टम सुपरिंटेंडेंट, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र तथा मखाना और मधुबनी पेंटिंग से जुड़े उत्पादक, ट्रेडर व प्रोसेसर उपस्थित थे।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *