डोमिसाइल नीति, नौकरी का फॉर्म फ्री और किराया भी देंगे; बेरोजगारों से तेजस्वी का वादा

डोमिसाइल नीति, नौकरी का फॉर्म फ्री और किराया भी देंगे; बेरोजगारों से तेजस्वी का वादा

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने बेरोजगारों से कई वादे किए हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में आरजेडी-महागठबंधन की सरकार बनेगी तो एक महीने में युवा आयोग बनाया जाएगा। राज्य में डोमिसाइल नीति लागू की जाएगी, इससे स्थानीय युवाओं को नौकरियों में तरजीह मिलेगी। साथ ही प्रतियोगिता परीक्षा के आवेदन लिए अभ्यर्थियों को फॉर्म भरने का पैसा नहीं लगेगा। बल्कि परीक्षा केंद्र तक आने और जाने का भाड़ा भी सरकार की ओर से दिया जाएगा। तेजस्वी ने बुधवार को पटना में युवा चेतना रैली को संबोधित करते हुए ये ऐलान किए।

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने युवा राजद की रैली को संबोधित करते हुए नया बिहार बनाने का वादा किया। नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि 18 से 23 साल की प्रति एक लाख आबादी पर बिहार में केवल 7 कॉलेज ही हैं। राज्य के लगभग 400 प्रखंडों में डिग्री कॉलेज नहीं है। गांव के 83 फीसदी युवा बेरोजगार हैं। महंगाई से सब लोग परेशान हैं। बिहार में बिना घूस दिए कोई काम नहीं होता। पढ़ाई और रोजगार के लिए यहां के लोग पलायन कर रहे हैं।

पटना के मिलर स्कूल मैदान में युवा चेतना रैली को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने युवाओं से केंद्र की भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने की अपील की। प्रदेश युवा राजद के अध्यक्ष राजेश कुमार ने आरजेडी की सरकार बनने पर युवा आयोग के गठन करने, युवाओं की राजनीति में भागीदारी देने की मांग तेजस्वी यादव से की। वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने युवाओं से हाथ उठाकर 2025 में आरजेडी की सरकार बनाने की हामी भरवाई। उन्होंने कहा कि बिहार युवा प्रदेश है। 18 से 25 साल के लोगों की 58 फीसदी आबादी है। जहां युवा इतने रहते हैं वहां उम्रदराज मुख्यमंत्री नहीं चाहिए।

Source – Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *