दरभंगा एयरपोर्ट पर खराब मौसम ने रोकी राह; सोमवार को कोई विमान नहीं हुआ लैंड, फ्लाइट कैंसिल होने से यात्री बेहाल

दरभंगा एयरपोर्ट पर खराब मौसम ने रोकी राह; सोमवार को कोई विमान नहीं हुआ लैंड, फ्लाइट कैंसिल होने से यात्री बेहाल

दरभंगा एयरपोर्ट पर खराब मौसम ने रोकी राह; सोमवार को कोई विमान नहीं हुआ लैंड, फ्लाइट कैंसिल होने से यात्री बेहाल

खराब मौसम के कारण सोमवार को दरभंगा एयरपोर्ट से सभी विमानों को रद्द कर दिया गया। घना कोहरा और भीषण शीतलहरी के कारण एक भी विमान यहां नहीं पहुंचा। इस वजह से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

एयरपोर्ट पर सोमवार अलसुबह से घना कोहरा छाए रहने से दृश्यता 500 मीटर से भी कम हो गई थी। इंस्ट्रुमेंटल लैंडिंग सिस्टम के अभाव में इतनी कम दृश्यता में विमानों की लैंडिंग कराना संभव नहीं था। मौसम के मिजाज को देखते हुए एयर ट्रैफिक कंट्रोल की ओर से न तो किसी विमान को लैंडिंग की अनुमति दी गई और न ही किसी को उड़ान भरने की।

इधर, विमानों को रद्द किए जाने की सूचना मिलने पर यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई। मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद, कोलकाता और बेंगलुरू तक की यात्रा के लिए काफी संख्या में यात्रियों ने कई दिनों पूर्व ही टिकट बुक करा लिया था। विभिन्न शहरों से पहुंचने वाले यात्रियों को रिसीव करने पहुंचे लोगों को भी वहां से निराश होकर लौटना पड़ा। आशंका जतायी जा रही है कि खराब मौसम के कारण अगले कुछ दिनों तक विमानों के परिचालन पर असर पड़ सकता है।

रनवे की ग्राउंड लाइटिंग को लेकर एयरपोर्ट प्रशासन ने 4 बार समय बढ़ाया। बावजूद ग्राउंड लाइटिंग का काम पूरा नहीं हुआ है। इस वजह से इस वर्ष भी कुहासे में विमानाें का मूवमेंट बाधित होने की आशंका जताई जा रही है। प्रशासन ने ग्राउंड लाइटिंग का काम 8 मई 2021 को पूरा करने की बात कही थी। किन्तु काम पूरा नहीं हुआ। दुबारा तिथि बढ़ाकर नवंबर 2021 किया गया। फिर भी ग्राउंड लाइटिंग का काम पूरा नहीं हुआ। तीसरी बार 31 मई 2022 की तिथि तय की गई। फिर भी काम पूरा नहीं हुआ। चाैथी बार इसे बढ़ा कर 31 अगस्त 2022 किया गया। बावजूद ग्राउंड लाइटिंग का काम पूरा नहीं हाे सका। अब यह काम इस वर्ष के मार्च तक पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है।

अब तक 12,58,448 यात्रियों ने टेक अवे व टेक ऑफ किया

दरभंगा एयरपाेर्ट की स्थापना के 25 माह 24 दिन हाे रहे हैं। इस दाैरान 8,601 विमानों से कुल 12,58,448 यात्रियों ने टेक अवे व टेक ऑफ किया। एक विमान से औसतन 143 हवाई यात्रियों ने सफर किया। प्रत्येक विमान में औसतन 81 प्रतिशत से अधिक बर्थ की बुकिंग यहां से हो प्रति दिन होती है। जबकि यहां यात्री सुविधाअाें की कमी है। यहां यात्रियाें के मूवमेंट के मुताबिक टर्मिनल है। यात्रियाें के ठहरने की व्यवस्था भी नहीं है। इतने दिनाें में ग्राउंड लाइटिंग का काम भी पूरा नहीं हाे पाया है। जबकि इस एयरपोर्ट से दरभंगा के अलावा आसपास के जिले के लोग भी हवाई यात्रा करते हैं।

source – samastipurtown

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *