दरभंगा मेयर अंजुम आरा बैकफुट पर, होली पर ब्रेक बयान पर ने माफी मांगी; तेजस्वी ने दी यह नसीहत
दरभंगा मेयर अंजुम आरा बैकफुट पर, होली पर ब्रेक बयान पर ने माफी मांगी; तेजस्वी ने दी यह नसीहत
होली पर डेढ़ घंटे कर ब्रेक लगाने वाले बयान मामले में दरभंगा की मेयर अंजुम आरा बैकफुट पर आ गयी हैं। उन्होंने अपने बयान पर खेद प्रकट किया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी उनके बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। मेयर के बयान पर बिहार में सियासी पारा हाई हो गया है। बीजेपी ने इसे हिंदुत्व पर हमला बताया है तो जदयू के मंत्री अशोक चौधरी ने अंजुम आरा को पार्टी से निकालने की मांग की है। कांग्रेस ने भी मेयर के बयान की निंदा की है। यह मामला विधान मंडल तक पहुंच गया।
बवाल बढ़ने पर मेयर अंजुम आरा ने मीडिया कर्मियों से बात की। उन्होंने कहा कि दरभंगा शहर में त्योहारों के मौके पर शांति व्यवस्था कायम रहे इसके लिए यह बात कही। अगर किसी को दुख हुआ है तो उसके लिए खेद है। सुबह से कई लोग आ रहे हैं। कोई बंग्लादेशी कह कर रहा है तो कोई देशद्रोही कह रहा है। अगर ऐसी बात होगी तो उसकी जांच कराया जाए और दोषी पाए जाएं तो कार्रवाई होगी। मेयर ने कहा कि उनकी मंशा बस इतनी थी कि किसी प्रकार का बवाल नहीं हो और त्योहार पर शांति बनी रहे।
इस मामले में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि देश सबके लिए लिए है। सभी धर्मों के लोगों को अपने अपने धर्म को मानने और त्योहार मनाने का अधिकार है। खुशियों का त्योहार है। सब लोग मिलजुलकर मनाएं। कोई कुछ बोता रहता है तो उसमें नहीं पड़ना है।
इससे पहले बीजेपी के विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि मेयर का बयान घोर आपत्तिजनक है। यह किसी तरह से स्वीकार नहीं है। कुछ लोग गजवा ए हिंद के तहत इस्लामिक स्टेट बनाना चाहते हैं। उनकी खलीफागिरी नहीं चलेगी। ये लोग आग लगाना चाहते हैं। उन्होंने तेजस्वी यादव पर भी हमला किया और कहा कि जो लोग धर्मनिर्पेक्षता के ठेकेदार बनते हैं और मेरे बयान पर प्रतिक्रिया देते हैं वे खामोश क्यों हैं। वोट बैंक के लालच में जुबान पर ताला क्यों लग गया है।
राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने भी कहा कि दरभंगा के मेयर ने जो बयान दिया है उसका इस देश में कोई स्थान नहीं है। देश संविधान से चलता है। सभी धर्मों के लोगों को अपना अपना पर्व त्योहार मनाने की आजादी है। लोग होली भी मनाएंगे और जुमे की नमाज भी अदा करेंगे।
मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि मेयर का बयान ठीक नहीं है। इससे सामाजिक सौहार्द्र बिगड़ता है। सभी जाति धर्म के लोगों को साथ लेकर चलना है। ऐसे नेताओं को पार्टी से निकाल देना चाहिए।
Source – Hindustan