दशहरा रैली को लेकर उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे ने लगाई ताकत!

दशहरा रैली को लेकर उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे ने लगाई ताकत!

दशहरा रैली को लेकर उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे ने लगाई ताकत!

दशहरा रैली ( DUSSERA RALLY) को लेकर शिवसेना( SHIVSENA)  के उद्धव ठाकरे गुट ( UDDHAR THACKERAY) और एकनाथ शिंदे( EKNATH SHINDE)  गुट ने पुरी ताकत झोक दी है। जहां एक ओर उद्वव ठाकरे को बॉम्बे हाईकोर्ट से शिवाजी पार्क( SHIVAJI PARK)  में दशहरा रैली की इजाजत मिल गई है तो वही दूसरी ओर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी बीकेसी मे जोरशोर से दशहरा रैली की तैयारियां कर रहे है।  दोनो ही नेताओ ने दशहरा रैली में अपना जनशक्ती दिखाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है।

7000 बसें मुंबई लाने की तैयारी 

दशहरा सभा की तैयारियों को लेकर बुधवार को  शिंदे समूह की बैठक हुई। दशहरा मेला के लिए शिंदे ग्रुप से 7000 बसें मुंबई लाने की तैयारी चल रही है। लगभग 3 हजार एसटी बसें और 4 हजार निजी बसें मुंबई लाने की तैयारी चल रही है। चर्चा है कि मुंबई के दशहरा मेले में शिंदे गुट के ढाई से तीन लाख शिवसैनिक आएंगे।  बैठक में एसटी निगम, स्थानीय परिवहन, निजी वाहन, पुलिस विभाग, यातायात विभाग की योजना पर चर्चा हुई। आने वाले वाहनों को कैसे लाया जाए, दशहरा मेले में कितनी दूरी की ट्रेनें समय पर पहुंचेगी, इस पर चर्चा हुई। मंत्रियों, विधायकों और सांसदों को जिम्मेदारी दी गई है।

उद्धव ठाकरे ने भी कार्यकर्ताओ को दिया आदेश

उद्धव ठाकरे ने भी पूरे देश के कार्यकर्ताओ को आदेश दिया है की दशहरा रैली के मौके पर शिवाजी पार्क में बड़ी से बड़ी संख्या में जमा हो।  कयास लगाए जा रहे है की उद्धव ठाकरे की दशहरा रैली में ढाई से तीन लाख लोग आ सकते है।

शिंदे समूह ने अब बीकेसी के एमएमआरडीए मैदान में जीत की तैयारी शुरू कर दी है। महाराष्ट्र का ध्यान इस ओर गया है कि शिंदे समूह की बैठक में कौन से नेता शामिल होंगे। इसी दौरान उद्धव ठाकरे की बैठक भी होगी। इसलिए दोनों गुटों के बीच एक बड़ा संघर्ष देखा जा सकता है।

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *