दुर्गा पूजा पंडाल में लगी आग, 2 लोगों की मौत, 64 श्रद्धालु आग की चपेट में आकर झुलसे
दुर्गा पूजा पंडाल में लगी आग, 2 लोगों की मौत, 64 श्रद्धालु आग की चपेट में आकर झुलसे
भदोही. उत्तर प्रदेश के भदोही (Bhadohi) में एक दुर्गा पूजा पंडाल में रविवार की रात आग लगने से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और 64 अन्य घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि आग रात करीब नौ बजे उस समय लगी जब पंडाल में आरती की जा रही थी. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. इस संबंध में जिलाधिकारी गौरांग राठी ने बताया कि घटना के वक्त पंडाल में करीब 150 लोग मौजूद थे. कहा जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी है.
जानकारी के मुताबिक औराई स्थित नारथुआ गांव के इस पूजा पंडाल में रविवार रात करीब नौ बजे आरती हो रही थी. इस दौरान पंडाल श्रद्धालुओं से भरा हुआ था. एक अंदाज के मुताबिक करीब 150 लोग वहां मौजूद रह होंगे. तभी शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई. इसके चलते वहां मौजूद करीब 60 से ज्यादा लोग आग की चपेट में आ गए. वहीं गंभीर रूप से झुलस जाने के कारण जेठूपुर के अंकुश सोनी (12) व जया देवी पत्नी रमापति निवासी पुरुषोत्तमपुर बारी गांव की मौत की हो गई.
जबकि घायलों में 42 लोगों को वाराणसी, 4 को प्रयागराज व 18 लोगों को औराई और ज्ञानपुर में भर्ती कराया गया है. वहीं आग लगने की सूचना पाते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और फिर सूचना देकर मिर्जापुर से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाईं गई थीं. डीएम गौरांग राठी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में शार्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है. मामले की जांच की जा रही है.
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here