दुर्गा पूजा पर सभी जिलों में तैनात होंगे 19000 जवान। केंद्र से अर्द्धसैनिक बलों की मांग। चाक-चौबंद होगी सुरक्षा व्यवस्था।
दुर्गा पूजा पर सभी जिलों में तैनात होंगे 19000 जवान। केंद्र से अर्द्धसैनिक बलों की मांग। चाक-चौबंद होगी सुरक्षा व्यवस्था।
इस बार दुर्गा पूजा काफी धूमधाम से मनाया जाएगा। प्रदेश में दशहरा का त्यौहार काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है लेकिन पिछले 2 वर्षों तक कोरोना प्रतिबंधों के कारण बड़े स्तर पर आयोजन नहीं हुए थे।इस बार पूरे प्रदेश में काफी धूमधाम से मनाए जाने की तैयारी है। ऐसे में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। त्योहार के दौरान शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए करीब 19 हजार जवानों की तैनाती की जाएगी।
होमगार्ड के जवान भी संभालेंगे सुरक्षा व्यवस्था।
जानकारी के अनुसार सभी जिलों में बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के अलावा अर्द्धसैनिक बल और होमगार्ड की प्रतिनियुक्ति का खाका तैयार कर लिया गया है। 4000 होमगार्ड को इसके लिए प्रतिनियुक्त किया जाएगा। बुनियादी प्रशिक्षण हाल में पूरा करने वाले जिला पुलिस के करीब 9 हजार जवान ड्यूटी पर लगा भी दिए गए हैं। पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों के मुताबिक दुर्गापूजा के अवसर पर जिला पुलिस की मदद के लिए बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की 35 कंपनियों के अलावा हाल में ही बुनियादी प्रशिक्षण पूरा कर चुके 2000 जवानों को तैनात किया जाएगा।
केंद्र से भी अर्द्ध सैनिक बलों की मांग।
इसके अलावा जिला बल के 8996 सिपाही भी कानून व्यवस्था की ड्यूटी में लगाए गए हैं। वहीं, केंद्र से अर्द्धसैनिक बल की मांग की गई है। अधिकारियों के मुताबिक 4-5 कंपनी मिलने के आसार हैं। इन्हें अत्यधिक संवेदनशील जिलों में तैनात किया जाएगा। लाठी पार्टी के साथ सशस्त्र बल की भी मौजूदगी रहेगी।
बता दें कि सभी जवानों के ड्यूटी 1 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक लगाई गई है।
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here