नई दिल्ली से पटना के लिए खुलेगी वंदे भारत, होली पर 15 स्पेशल ट्रेनें चलाएगा रेलवे

नई दिल्ली से पटना के लिए खुलेगी वंदे भारत, होली पर 15 स्पेशल ट्रेनें चलाएगा रेलवे

NDLS Patna Vande Bharat Express: भारतीय रेलवे ने बिहार-यूपी के लिए होली पर स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। होली पर्व पर यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए दिल्ली से पटना के बीच वंदे भारत स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। इसके अलावा आनंद विहार से राजगीर और अन्य शहरों के लिए भी स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया गया है। होली से पहले यूपी-बिहार आने वाले लोगों और पर्व के बाद वापस काम पर लौटने वालों की सुविधा के लिए ये ट्रेनें चलाई जाएंगी।

पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने गुरुवार को बताया कि नई दिल्ली-पटना वंदे भारत स्पेशल (02436-02435) 08 मार्च से 20 मार्च तक (सोमवार को छोड़कर) नई दिल्ली से सुबह 08:30 बजे खुलेगी और उसी दिन रात 10:30 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 09 मार्च से 21 मार्च तक (मंगलवार को छोड़कर) सुबह 05:30 बजे पटना से प्रस्थान कर उसी दिन रात 8:10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

उन्होंने कहा कि दिल्ली-पटना सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल (04062-04061) 07 मार्च से 17 मार्च तक प्रतिदिन रात 23:55 बजे दिल्ली से खुलेगी और अगले दिन शाम 4 बजकर 40 मिनट पर पटना पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 7 मार्च से 18 मार्च तक प्रतिदिन पटना से शाम 5:50 बजे खुलेगी और अगले दिन 10:25 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि आनंद विहार-राजगीर सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल (04070-04069) 7, 11, 14 और 18 मार्च को दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से रात 12 बजकर 20 मिनट पर खुलेगी और उसी दिन शाम 7:50 बजे राजगीर पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि वापसी में यह ट्रेन 7, 11, 14 और 18 मार्च को रात 11:30 बजे राजगीर से खुलेगी और अगले दिन शाम 7 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। इसके अलावा भी कुछ अन्य ट्रेनें बिहार के लिए चलाई जा रही हैं।

Source – Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *