नवनीत कुमार बने असिस्टेंट प्रोफेसर पान समाज में ख़ुशी की लहर

अशोक कुमार ताँती- हिलसा, नालंदा- निवासी नवनीत कुमार बीपीएससी द्वारा आयोजित सहायक प्राध्यापक के पद पर चयनित हुए। आपको बता दें कि इनके पिता सियाशरण आर्य पान एलआईसी के सी एम एस क्लब सदस्य और मुख्य सलाहकार हैं। इसके साथ ही अखिल भारतीय पान महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी हैं । वहीं माँ शीला देवी गृहिणी हैं,जबकि छोटा भाई शोभित कुमार संचार मंत्रालय, भारत सरकार के कोलकाता स्थित कार्यालय में जूनियर असिस्टेंट के पद पर पदस्थापित है। सिया शरण आर्य पान ने बताया कि उनका बड़ा पुत्र बचपन से ही पढ़ाई में बहुत ही मेधावी छात्र रहा है, उनकी प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर से हुई है, सरस्वती विद्या मंदिर हिलसा से मैट्रिक एवं बारहवीं विज्ञान से करने के बाद बी टेक सिविल की पढ़ाई एच आर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी गाजियाबाद से किया, 2018 में गेट पास किया और 2020 में एनआईटी पटना से एम टेक सिविल से पास आउट हुआ होने के बाद बीपीएससी की तैयारी में लग गया था और कड़ी मेहनत के बाद असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयनित होकर नवनीत ने मेरा सपना पूरा किया है, उन्होंने बताया कि कल जैसे ही रिजल्ट घोषित किया गया, बधाई देने वाले का तांता लगा है।

नवनीत कुमार अपनी माँ शीला देवी और पिता सियाशरण आर्य पान के साथ

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *