निजी अस्पतालो के लिए बने निगरानी तंत्र , 300 फुट के घर में रहने वाले नागरिकों को मिले स्वास्थ आई कार्ड – सांसद गोपाल शेट्टी
निजी अस्पतालो के लिए बने निगरानी तंत्र , 300 फुट के घर में रहने वाले नागरिकों को मिले स्वास्थ आई कार्ड – सांसद गोपाल शेट्टी
उत्तर मुंबई के सांसद गोपाल शेट्टी नागरिकों के लिए जीवन को आरामदायक बनाने के लिए कई ध्यान खींचने वाले मुद्दों को आज लोकसभा में उठाया। 27 जुलाई को लोकसभा में बोलते हुए सांसद गोपाल शेट्टी ने लोगों को किफायती इलाज मुहैया कराने का मुद्दा उठाया ।
लोकसभा में बोलते हुए सांसद गोपाल शेट्टी ने कहा की ” “देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमने कोरोना महामारी पर अच्छी तरह से विजय प्राप्त की है, हम कोरोना काल से आगे बढ़ रहे हैं, यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाना आवश्यक है, ताकि गरीब लोग निजी अस्पतालों में इलाज करा सकें , इलाके में अस्पताल स्थापित करना और पर्याप्त दवा उपचार उपलब्ध कराना आवश्यक है”
300 फीट के घर में रहने वाले नागरिकों को मिले आई कार्ड
इसके साथ ही उन्होने कहा की ” 300 फीट के घर में रहने वाले नागरिकों को आई कार्ड दिया जाना चाहिए और इसके माध्यम से निजी अस्पताल में तीन से चार दिनों तक इलाज कराने की व्यवस्था होनी चाहिए, तो गरीब और शराबी नागरिक लाखों रुपये बचाएंगे क्योंकि यह निजी अस्पताल में इलाज के लिए लाखों रुपए खर्च करने पड़ते हैं।
निजी अस्पतालों के लिए बने ‘निगरानी तंत्र’
सांसद गोपाल शेट्टी ने कहा है कि ”निजी अस्पतालों में इलाज के दौरान मरीजों से लाखों रुपये की लूट होती है. इसे रोकने के लिए केंद्रीय स्तर पर मैं मांग करता हूं कि एक ‘निगरानी तंत्र’ बनाया जाए।”