नीतीश कठपुतली सीएम, BJP दबा रही; कैबिनेट विस्तार में JDU को बर्थ नहीं मिलने पर कांग्रेस का तंज

नीतीश कठपुतली सीएम, BJP दबा रही; कैबिनेट विस्तार में JDU को बर्थ नहीं मिलने पर कांग्रेस का तंज

बिहार विधानसभा के बजट सत्र से पहले नीतीश कैबिनेट का विस्तार किया गया। 26 फरवरी को भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) के सात विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली और 27 फरवरी को उनके विभागों का बंटवारा कर दिया गया। इस विस्तार में जेडीयू को कोई जगह नहीं मिली तो जीतनराम मांझी के बेटे संतोष सुमन का पावर घटा दिया गया। इस पर राजनीति तेज हो गई है। प्रशांत किशोर ने कहा कि पीएम मोदी ने नीतीश कुमार को लाडला कहकर अपने सात मंत्री बनवा लिए। अब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने नीतीश कुमार को कठपुतली सीएम बताते हुए बीजेपी पर जेडीयू को दबाने का आरोप लगाया है।

मुजफ्फरपुर पहुंचे अखिलेश सिंह ने कहा कि सीएम नीतीश किस मानसिकता से सरकार चला रहे है, ये समझ आ रहा है। मंत्रिमंडल विस्तार में उनकी पार्टी को जगह नहीं दी गई। इसका मतलब है बीजेपी पीछे से अपना एजेंडा चला रही है और अपने लोगों को आगे बढ़ा रहीं है। भाजपा जदयू को हासिये पर धकेल रही है। मंच से भले ही मोदी नीतीश को लाडले सीएम कहते है, लेकिन उन्होंने इन्हें कठपुतली सीएम बना दिया है।

अखिलेश सिंह ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल को भी आड़े हाथो लिया। कहा कि उनके इस्तीफे में इतनी गलतियां हैं जो पूरा बिहार देख रहा है। उन्हें गंभीरता से नहीं लेना चाहिए। उन्होंने दिलीप जायसवाल के उस बयान पर जवाब दिया जिसमें बीजेपी अध्यक्ष ने कहा था कि विपक्ष को विकास नहीं दिखता तो आंख का ऑपरेशन कराना चाहिए। अखिलेश सिंह गुरुवार को पार्टी के कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावारू के साथ मुजफ्फरपुर आए थे।

इस मौके पर पार्टी नेता प्रेमचंद मिश्रा ने भी मंत्रिमंडल विस्तार पर बयान दिया। उन्होंने कहा कि कैबिनेट का एक्सपेंशन आई वॉश है। नये मंत्रियों को इतना कम समय मिलेगा कि वे कुछ नहीं कर पाएंगे।

Source – Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *