नीतीश कुमार और लालू यादव पर संसद में हंगामा, जेडीयू और आरजेडी के सांसद हुए आमने-सामने
नीतीश कुमार और लालू यादव पर संसद में हंगामा, जेडीयू और आरजेडी के सांसद हुए आमने-सामने
संसद के बजट सत्र की कार्यवाही के दौरान राज्यसभा में बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को लेकर हंगामा हो गया। नीतीश की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) और आरजेडी के सांसद आमने-सामने हो गए। जेडीयू के संजय झा ने नीतीश के रेल मंत्री रहने के दौरान के कामों की तारीफ की और लालू पर कटाक्ष कर दिया। इस पर आरजेडी के सदस्यों ने कड़ी आपत्ति जताई और सदन में कुछ देर हंगामा भी हुआ।
जेडीयू सांसद संजय झा ने रेल मंत्रालय के कामकाज पर राज्यसभा में हुई चर्चा के दौरान झा ने नीतीश कुमार की बतौर रेल मंत्री की उपलब्धियों को सदन में रखा। उन्होंने कहा, ‘जब भी दो-चार सम्मानित रेल मंत्रियों का जिक्र होगा तो उसमें नीतीश कुमार का नाम अवश्य आएगा। नीतीश ने रेलवे लाइनों की सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाए थे और उन्हें मजबूत बनाया था।’ उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने बिहार को रेलवे के बजट में बढ़ोतरी की है, राज्य को 2025-26 के बजट में 10,000 करोड़ रुपये से अधिक मिले हैं।
संजय झा ने रेलवे में बदलाव को लेकर हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में लेक्चर देने के लिए आमंत्रित किए जाने की एक पुरानी घटना का जिक्र करते हुए पूर्व रेल मंत्री लालू यादव पर तंज कस दिया। उन्होंने लालू का नाम लिए बिना कहा कि एक पूर्व रेल मंत्री को हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने एक कार्यक्रम के लिए बुलाया था। यह एक बड़ा प्रश्न चिह्न था। हार्वर्ड में ऐसे आदमी को बुलाया गया, जिन पर भ्रष्टाचार के मामले में अब भी केस चल रहा है और वह जमानत पर हैं।
आरजेडी के मनोज झा ने जेडीयू सांसद के इस बयान पर कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने मांग की है कि संजय झा की टिप्पणी को सदन की कार्यवाही से हटा दिया जाए। उस समय आसन पर कांग्रेस के राजीव शुक्ला मौजूद थे। उन्होंने कहा कि इस टिप्पणी की जांच की जाएगी और फिर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। हालांकि इससे पहले, शुक्ला ने कहा कि जो व्यक्ति सदन में मौजूद नहीं हैं, उनका नाम नहीं लिया जा सकता है।
Source – Hindustan