नीतीश कुमार को पीएम उम्मीदवार बनाने के समर्थन में लालू यादव ने भी सोनिया गांधी से मुलाकात पर कही बड़ी बात
नीतीश कुमार को पीएम उम्मीदवार बनाने के समर्थन में लालू यादव ने भी सोनिया गांधी से मुलाकात पर कही बड़ी बात
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपनी पार्टी के समर्थित प्रधानमंत्री चेहरे (राजद समर्थित पीएम फेस) के बारे में बड़ी बात करते हुए कहा है कि अगर नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बनते हैं तो राजद अपना समर्थन देगी। लालू ने सोनिया गांधी के साथ हाल ही में हुई बैठक पर भी चर्चा की और देश विरोधी गतिविधियों में शामिल संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) पर केंद्र सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंध पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार को भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर प्रतिबंध लगाना चाहिए।
लालू चाहते हैं कि नीतीश कुमार बनें पीएम का चेहरा :
लालू प्रसाद यादव आज दिल्ली में हैं. उन्होंने राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि राजद अगले लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर देखना चाहती है. अगर वह उम्मीदवार बनते हैं तो पार्टी उनका समर्थन करेगी। खास बात यह है कि नीतीश कुमार की जनता दल-यूनाइटेड (जदयू) और लालू की राजद के अलावा कांग्रेस और अन्य दल भी महागठबंधन में शामिल हैं. प्रधानमंत्री के चेहरे को लेकर उनकी तरफ से ऐसा कोई बयान नहीं आया है. ऐसे में महागठबंधन के प्रधानमंत्री पद के चेहरे पर अभी विचार नहीं किया जा रहा है. इस संबंध में खुद नीतीश कुमार ने कहा है कि वह विपक्षी एकता चाहते हैं, वह प्रधानमंत्री नहीं बनना चाहते हैं।
सोनिया से मुलाकात के बारे में कही ये बात :
विपक्षी एकता को लेकर रविवार को नीतीश कुमार और लालू यादव ने कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी से दिल्ली में मुलाकात की. उस समय सोनिया गांधी ने कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव के बाद बातचीत का आश्वासन दिया था। भारतीय जनता पार्टी इस बैठक को लेकर चुप्पी साधे रही कि उसकी कोई तस्वीर जारी नहीं की गई। इस पर लालू ने कहा कि वह बात करने गए थे, तस्वीरें लेने नहीं। सोनिया गांधी के साथ कई मुद्दों पर घंटों चर्चा हुई।
आरएसएस को भी बैन करो पीएम मोदी :
केंद्र सरकार द्वारा PFI पर लगाए गए प्रतिबंध पर लालू ने कहा कि केंद्र सरकार PFI पर गर्व दिखा रही है. इस तरह नफरत फैलाने वाले सभी संगठनों को बैन कर देना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि आरएसएस पीएफआई से भी बदतर है। नरेंद्र मोदी को इस पर भी प्रतिबंध लगाना चाहिए।
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here