नीतीश के साथ गाड़ी में सवार होकर भागलपुर रैली के मंच पर पहुंचे पीएम मोदी, खास संदेश

नीतीश के साथ गाड़ी में सवार होकर भागलपुर रैली के मंच पर पहुंचे पीएम मोदी, खास संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के भागलपुर में सोमवार को किसान जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। पीएम मोदी विशेष विमान के जरिए पहले पूर्णिया एयरपोर्ट पहुंचे। वहां से हेलिकॉप्टर में सवार होकर भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान आए। हेलिकॉप्टर से उतरने के बाद पीएम रथनुमा गाड़ी में सवार होकर मंच पर पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उनके साथ मौजूद रहे। बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री ने खास संदेश दिया है।

मंच पर पहुंचने के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने गाड़ी में सवार होकर रैली में पहुंचे लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। उनके साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी जनता का अभिवादन करते हुए नजर आए। इस गाड़ी में मोदी के साथ सिर्फ नीतीश ही नजर आए। बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। पीएम मोदी ने साफ संदेश दिया है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही बिहार में एनडीए चुनाव लड़ेगा।

दरअसल, कई बार बीजेपी के नेताओं द्वारा नीतीश कुमार के नेतृत्व को लेकर सवाल खड़े किए जाते हैं। हालांकि, शीर्ष नेतृत्व पहले ही साफ कर चुका है कि बिहार में नीतीश के चेहरे पर ही आगामी चुनाव लड़ा जाएगा। भागलपुर रैली में नीतीश को अपने साथ रखकर पीएम मोदी ने यह स्पष्ट कर दिया है। इसके अलावा, पीएम मोदी और सीएम नीतीश ने बिहार एनडीए को एकजुट होने का भी संदेश लोगों को दिया है। पीएम की रैली में हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के सुप्रीमो जीतनराम मांझी और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के मुखिया चिराग पासवान भी मंच पर मौजूद रहे।

Source – Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *