नीतीश नगर और मोदी नगर, बनाए जाएंगे Bihar के सभी जिलों में,जानिए – सरकार का पूरा प्लान.
नीतीश नगर और मोदी नगर, बनाए जाएंगे Bihar के सभी जिलों में,जानिए – सरकार का पूरा प्लान.
बिहार के सभी जिलों में अब मोदी नगर और नीतीश नगर बनेंगे, जहां पर भूमिहीनों को भूमि उपलब्ध कराते हुए वहां घर बनाकर दिया जाएगा. बता दें कि इसकी शुरुआत बांका जिले से की जा रही है. इसका ऐलान राज्य के भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय ने किया है. मंत्री रामसूरत राय का कहना है कि हर एक जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम पर मोदी नगर और नीतीश नगर बनाए जाएंगे (Nitish Nagar Modi Nagar Bihar) . इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हर एक जिले में भूमिहीन लोगों को तीन से पांच डिसमिल जमीन दी जाएगी और उसके बाद केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से उस पर घर भी बनाए जाएंगे.
जानकारी के लिए बता दें कि उन्होंने कहा कि इसकी शुरुआत बांका से की जा रही है. वहां रजौन प्रखंड में आठ एकड़ भूमि को इसी लिए चुना गया है. इतना ही नहीं इसके साथ ही अधिकारियों को जल्द इस इलाके में सड़क बनाने और बिजली के पोल लगाने, बच्चों के खेलने के लिए मैदान समेत अन्य व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए गए हैं. भूमिहीनों को उस जमीन के कागजात दिए जाएंगे, जिससे भविष्य में किसी प्रकार का विवाद न हो. इस जमीन पर प्रधानमंत्री आवास योजना से घर भी बनाया जाएगा.
गौरतलब है कि मंत्री राय ने कहा कि कोई भी विस्थापित अकेले नहीं जाना चाहता, यही कारण है कि ऐसे लोगों को एक ही जगह पर बसाने की योजना है, जहां सभी सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी. उन्होंने यह भी साफ किया और कहा कि इन दोनों नेताओं के नाम पर कोई योजना या काम नहीं है, इसलिए इनके नाम पर इसकी शुरुआत की जा रही है. मंत्री ने बताया कि हर जिले में यह नगर होगा.