पंचायत समिति की बैठक में टोला सेवक के स्थानांतरण के संबध में मुद्दा को उठाया
पंचायत समिति की बैठक में टोला सेवक के स्थानांतरण के संबध में मुद्दा को उठाया
समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- प्रखंड प्रमुख संजीव कुमार सिंह के द्वारा शनिवार को प्रखंड पंचायत समिति सभागार में बैठक आहूत की गई।
इस से पूर्व सभी सदस्यों का अभिनंदन प्रखंड प्रमुख के द्वारा किया गया। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रफुल चंद्र प्रकाश, अंचल अधिकारी राजीव कुमार, चिकित्सा प्रभारी डा० राम चंद्र सिंह, मनरेगा पीओ अभिलाष कुमार, मुखिया संघ अध्यक्ष दिलीप कुमार महतो, मुखिया महेश्वर राम, भूषण शर्मा, पंचायत समिति सदस्य मो० हैदर अली, दिनेश महतो, राजेश कुमार ठाकुर, पिंकी देवी, कुंती देवी, अनामिका सिंह, कविता कुमारी, कन्हैया लाल चौधरी, सूरज पासवान आदि लोग उपस्थित थे।
कार्यालय कक्ष में जीते पंचायत समिति सदस्यों और पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई। बैठक में यह तय हुआ कि सभी लोग आपसी सूझबूझ और मिलजुल कर प्रखंड का विकास करेंगे। वहीं पंचायत समिति सदस्य राम उदगार सिंह ने टोला सेवक के स्थानांतरण के संबध में मुद्दा को उठाया, बताया की शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा गलत ढंग से सभी टोला सेवक को इधर से उधर किया गया है जिसकी पुनः जांच कर उसमे संशोधन किया जाए।