पटना मेट्रो का काम अब पकड़ेगी रफ्तार, हटाए जाएंगे बाधा बनी ये 23 मकानें…

पटना मेट्रो का काम अब पकड़ेगी रफ्तार, हटाए जाएंगे बाधा बनी ये 23 मकानें

पटना मेट्रो का काम अब पकड़ेगी रफ्तार, हटाए जाएंगे बाधा बनी ये 23 मकानें…

बिहार की राजधानी पटना में तेजी से मेट्रो का काम चल रहा है। इसके लिए जमीन अधिकृत भी हो गई है, लेकिन अब खबर आ रही है कि मेट्रो का रास्ता जिस जगह से जाने वाला है, वहां पर ऐसे कई मकान है, जिसे तोड़ना पड़ सकता है। लेकिन लोग उसे तोड़ने के लिए तैयार नहीं है, जिसके बाद अब सरकार ने मुआवजा देने का ऐलान करते हुए घरों को तोड़ने का फैसला किया। लेकिन अभी भी लोग इस बात का समर्थन नहीं कर रहे हैं, जिसकी वजह से बिहार में मेट्रो बनने को लेकर खड़ी हो गई है।

मिली जानकारी के अनुसार मेट्रो रूट के बीच में आ रहे पहाड़ी और रानीपुर मौजा में 23 मकान हटाए जाएंगे। इन मकानों की वजह से निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है। स्थानीय लोगों को जैसे ही मेट्रो बनाने के लिए उनके घरों को तोड़ने के फैसले के बारे में पता चला , वह इसका विरोध कर रहे हैं। उन्होंने मुआवजा लेने से मना कर दिया है।

हालांकि जिला प्रशासन की ओर से लोगों को मुआवजा दिए जाने से संबंधित प्रस्ताव को राज्य सरकार के पास भेजा गया है। उस पर आने वाले खर्च का आकलन कर राशि आवंटन की मांग की गई है। अधिकारियों का कहना है कि राशि आवंटित होने के बाद संबंधित लोगों को मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उसके बाद सभी मकान को वहां से हटाने का काम शुरू किया जाएगा। जबकि स्थानीय लोगों का कहना है कि सभी मकान काफी पुराने हैं और इसके जरिए ही उन लोगों की रोजी-रोटी चलती हैं। अगर सरकार उन्हीं घरों को तोड़ देगी तो उनका क्या होगा।

 

वही नगर विकास विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया था कि जमीन और मकान सहित मुआवजा दिया जाएगा, इसमें उन्हें अच्छी राशि उपलब्ध हो जायेगी। जिसकी वजह से वो दूसरे जगहों पर आसानी से घर खरीद सकते हैं। राजधानी पटना में मलाई पकड़ी, रामकृष्णनगर , मीठापुर , गांधी मैदान अशोक राजपथ पीएमसीएच राजा बाजार रुकनपुरा में मेट्रो निर्माण कार्य काफी तेजी से चल रहा हैं।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *