पटना साहिब नून के चौराहे में चला ‘ आप ‘ ने जनसंवाद कर चलाया सदस्यता अभियान
पटना साहिब नून के चौराहे में चला ‘ आप ‘ ने जनसंवाद कर चलाया सदस्यता अभियान
आम आदमी पार्टी समूचे बिहार में सदस्यता अभियान चला रही है, इसी क्रम में आज पटना साहिब विधानसभा के नून की चौराहा मोहल्ले में जन संवाद के माध्यम से सदस्यता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रभारी पटना पूर्वी श्री वत्स पुरषोत्तम ने किया।जन संवाद को पटना जोनल प्रभारी उमा दफ्तूआर, जोनल प्रभारी मनोज कुमार, प्रदेश मीडिया समन्यवक राजेश सिन्हा,जिला प्रभारी ( पटना पूर्वी) वत्स पुरषोत्तम, अरविंद पंकज, नूतन पटेल,सलीम राजा, उमा शंकर प्रसाद, मो अशरफ, उज्जवल यादव आदि ने संबोधित किया।
वक्ताओ ने उपस्थित जनसमूह को दिल्ली सरकार द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी कार्यों से अवगत कराया।
जिला प्रभारी वत्स पुरषोत्तम ने प्रेस मीडिया को बताया कि आज के अभियान के दौरान सौ से अधिक लोगो ने उत्साह के साथ आम आदमी पार्टी की निशुल्क सदस्यता ग्रहण की।