पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने का भरोसा दिया डीएम – बैद्यनाथ

पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने का भरोसा दिया डीएम – बैद्यनाथ

ए एस पी को भी दिया गया ज्ञापन :-शनिचरी

पीड़ित परिवार संघर्ष मोर्चा का धरना समाप्त

 

दरभंगा लहेरियासराय पोलो मैदान स्थित धरना स्थल पर विगत 15 जून से पीड़ित परिवार संघर्ष मोर्चा की ओर भूमि विवाद का ससमय निपटारा में आनाकानी, डलवा सड़क को क्षतिग्रस्त करने वाले को वचाने वाले केवटी थाना की भूमिका की जांच ,सोनकी ओपी के पौता गांव के एक ही परिवार में दो की हुई हत्या के दोषियों पर कारवाई करने ,भैरोपट्टी में हुई लड़की हत्याकांड के दोषियों की गिरफ्तारी, मजदूरी करने के क्रम में मृतक मजदूरों के परिजनों ,सदर (आमी)बहेरी (रमौली) को 20 लाख मुआवजा दिलाने, अलीनगर में दलितों के घर फर्जी तरीके से कब्जा करने वाले व्यक्ति पर कारवाई, घनश्यामपुर के मृतक मजदूरों के आश्रितों को शताब्दी योजना के तहत मुआवजा दिलाने की मांग पर धरना दिया जा रहा था जो आज डीएम से हुई सकारात्मक वार्ता उपरांत पीड़ित परिवार संघर्ष मोर्चा के संयोजक अवधेश सिंह ने धरना खत्म करने की घोषणा किया ।वार्ता में भाकपा माले जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ,आइसा जिला अध्यक्ष प्रिन्स कर्ण, एपवा जिला सचिव शनिचरी देवी शामिल हुए।धरना में राम वृक्ष राय, भूषण यादव ,ब्रह्मदेव यादव ,रेशमा देवी ,प्रमोद लाल देव ,दिलीप कुमार यादव ,राम कुमार यादव शामिल थे।

प्रिंस राज – भाकपा(माले) जिला कार्यालय

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *