बंगाल से गिरफ्तार हुआ वांटेड मनोज यादव
बंगाल से गिरफ्तार हुआ वांटेड मनोज यादव
वर्ष 2021 के बाद उसने अपना ठिकाना बदल लिया और बंगाल में जाकर छिप बैठा। पुलिस उसकी टोह में लगी हुई थी। इसी बीच को सुराग मिला। डुमरांव के एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम बनाई गई। उनकी देखरेख में बगेन के एएसआई नवीन कुमार व सिपाही पप्पु कुमार, अरविंद कुमार वहां के लिए रवाना हुए। तय ठिकाने से उसे पुलिस ने दबोच लिया। उसे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है।