बिहार के खिलाड़ियों ने दुनिया में नाम रौशन किया : आर के सिन्हा

बिहार के खिलाड़ियों ने दुनिया में नाम रौशन किया : आर के सिन्हा

फिलीपींस में मेडल जीत कर लौटे बिहार के खिलाड़ियों ने पूर्व सांसद आर के सिन्हा से की मुलाक़ात

वो दिन दूर नहीं जब बिहार के खिलाड़ी ओलंपिक में भी मेडल जीत कर बिहार का नाम संपूर्ण विश्व में रौशन करेंगे

फिलीपींस के चेबु शहर में वर्ल्ड अर्निश गेम चैंपियनशिप 2022का हुआ था आयोजन

खिलाड़ी और परिश्रम करें, आने वाले दिनों में वे अन्य चैंपियनशिप में भी बिहार का नाम रौशन करें

भाजपा के संस्थापक सदस्य सह पूर्व राज्यसभा सांसद आर के सिन्हा ने कहा कि वो दिन दूर नहीं जब फिलीपींस की तरह बिहार के खिलाड़ी ओलंपिक में भी मेडल जीत कर बिहार का नाम संपूर्ण विश्व में रौशन करेंगे. श्री सिन्हा ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा की सभी खिलाड़ी और परिश्रम करें,जिससे आने वाले दिनों में वे अन्य चैंपियनशिप में भी बिहार का नाम रौशन कर पाए.  इस चैंपियनशिप में 36 देशों ने भाग लिया था , जिसमें भारत भी शामिल था भारत की तरफ से 17 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिनमें 14 को पदक प्राप्त हुआ भारत के अन्य राज्य ने रजत पदक हासिल किया जबकि बिहार से 6 खिलाड़ियों ने कांस्य  पदक प्राप्त किया.

फिलीपींस में मेडल जीत कर लौटे बिहार के खिलाड़ियों ने पूर्व सांसद आर के सिन्हा से की मुलाक़ात

मेडल जीत कर बिहार आने पर खिलाड़ियों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के संस्थापक सदस्य सह पूर्व राज्यसभा सांसद श्री आर के सिन्हा जी,  बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रामेश्वर सिंह, बिहार वेटनरी कॉलेज के डीन डॉ जे के प्रसाद, बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के निदेशक डॉ ए के ठाकुर एवं बिहार भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू  शामिल हुए एवं खिलाड़ियों को अंगवस्त्र एवं माला पहना कर सम्मानित किए. वर्ल्ड अर्निश गेम चैंपियनशिप  2022 में अमन पुष्पराज ने तीन कांस्य पदक, श्रेयांश भारती ,आकाश कुमार  और मिस अंशु  ने 1 -1 कांस्य पदक प्राप्त किया.

फिलीपींस में मेडल जीत कर लौटे बिहार के खिलाड़ियों ने पूर्व सांसद आर के सिन्हा से की मुलाक़ात

इस अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने कहा कि बिहार में प्रतिभाओं की कमी नहीं है बस उन्हें  सही मार्गदर्शन की आवश्यकता है . इस कार्यक्रम में सह संयोजक राजेश यादव, मुकेश पासवान, मनीषा प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन यादव, वेणुगोपाल सिन्हा, आनंद सिन्हा क्षेत्रीय प्रभारी आनंद मिश्रा, चंदन सिन्हा, जेपी मेहता प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी विकास सिंह, सुमित झा पटना महानगर संयोजक सुमित शर्मा, इंद्रजीत, कुंदन, डॉ रवि शंकर, ग्रामीण संयोजक शंकर गुप्ता राहुल यादव और अन्य खेल संघ के पदाधिकारी मौजूद थे.

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *