बिहार टीचर ट्रांसफर पर शिक्षा मंत्री का जवाब, बताया शिक्षकों को कब तक मिलेगी पोस्टिंग
बिहार टीचर ट्रांसफर पर शिक्षा मंत्री का जवाब, बताया शिक्षकों को कब तक मिलेगी पोस्टिंग
Bihar Teacher Transfer: बिहार में सरकारी शिक्षकों के तबादले पर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने विधानसभा में मंगलवार को सरकार का पक्ष रखा। सीपीआई विधायक सूर्यकांत पासवान के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बिहार में 1.90 लाख शिक्षकों का तबादला जल्द किया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि आगामी दो महीने के भीतर ट्रांसफर के लिए आए सभी आवेदनों की स्क्रूटनी कर दी जाएगी। फिर वैकेंसी के हिसाब से स्कूलों में उनकी पोस्टिंग की जाएगी।
विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही के दौरान विपक्षी सदस्य सूर्यकांत पासवान ने नीतीश सरकार से पूरक प्रश्न पूछकर शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग पर स्थिति स्पष्ट करने की मांग की। पासवान ने कहा कि राज्य के 1.90 लाख शिक्षकों ने विशेष परिस्थिति में तबादले का आवेदन दिया था। सरकार की ओर से जवाब दिया गया कि इस पर कार्यवाही की जा रही है। सरकार बताए कि कब तक शिक्षकों को अपने गृह जिले में ट्रांसफर करने का विचार रखती है।
इस पर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि पिछले दिनों गंभीर रोगों से ग्रस्त 40 से ज्यादा शिक्षकों का ट्रांसफर किया गया है। उन्होंने जहां भी चाहा, वहां उनकी पोस्टिंग कर दी गई। शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग के 1.90 लाख आवेदन सरकार के पास आए हैं, उनकी अगले दो महीने के भीतर स्क्रूटनी कर दी जाएगी।
शिक्षा मंत्री ने आगे कहा कि जो टीचर जिस जिले में जाना चाहेंगे, उन्हें वहां पोस्टिंग दी जाएगी। यह इस बात पर निर्भर करेगा कि कहां कितनी वैकेंसी है। शिक्षकों से आवेदन में पोस्टिंग की 10 जगहों के विकल्प मांगे गए। शिक्षा विभाग का सॉफ्टवेयर लगभग तैयार हो गया है। हम मुख्यालय से ही जो पोर्टल पर आवेदन आए हैं, उनके आधार पर ही ट्रांसफर कर देंगे।
Source – Hindustan