बिहार में और उग्र हुआ छात्रों का प्रदर्शन, समस्तीपुर में ट्रेन को किया आग के हवाले।

बिहार में और उग्र हुआ छात्रों का प्रदर्शन, समस्तीपुर में ट्रेन को किया आग के हवाले।

समस्तीपुर जिला मैं अग्निपथ योजना को लेकर छात्रों का प्रदर्शन बिहार में और उग्र रूप ले चुका है। समस्तीपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां प्रदर्शन में शामिल उपद्रवियों ने एक ट्रेन को आग के हवाले कर दिया है। जम्मूतवी–गुवाहाटी एक्सप्रेस की दो बोगी आग में जलकर खाक हो गई है। घटना हाजीपुर–बरौनी रेलखंड के मोहिउद्दीननगर स्टेशन की है।
इस योजना को लेकर बिहार, यूपी, उत्‍तराखंड, झारखंड, मध्‍य प्रदेश, हिमाचल, जम्‍मू-कश्‍मीर, राजस्‍थान, हरियाणा और दिल्‍ली -एनसीआर समेत देश के अलग-अलग हिस्‍सों में छात्र विरोध कर रहे हैं।
आपको बता दें कि अग्निपथ योजना के प्रदर्शन के कारण गुरुवार को कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया तो वहीं कई ट्रेन लेट रही। इससे सबसे ज्यादा परेशानी रेल यात्रियों को झेलनी पड़ी। कई यात्री घंटों ट्रेन खुलने के इंतजार में बैठे रहे तो कई यात्रियों ने ऑटो और बस का सहारा लिया। इस दौरान उन्हें मनमाना किराया भी चुकाना पड़ा।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *