बिहार में बदलेगा आंगनबाड़ी केंद्रों का मीनू चार्ट – अब बच्चों को मिलेगी ज्यादा सब्जी, जानें – सबकुछ..
बिहार में बदलेगा आंगनबाड़ी केंद्रों का मीनू चार्ट – अब बच्चों को मिलेगी ज्यादा सब्जी, जानें – सबकुछ..
बिहार में 1 लाख 8 हजार आंगनबाड़ी केंद्रों पर अब बच्चों के पोषाहार में साग, सब्जी, नींबू, गाजर, सहजन, पालक, हरा धनिया, पपीता व केले की मात्रा भी बढ़ायी जायेगी. समाज कल्याण विभाग ने कृषि विज्ञान केंद्र के सहयोग से पटना, गया, वैशाली, भागलपुर, पूर्णिया, सारण जिलों सहित कई आंगनबाड़ी केंद्रों पर पायलट प्रोजेक्ट के तहत किचेन गार्डन भी शुरू किया है. इसकी समीक्षा के बाद यह बात सामने आयी है कि इसका विस्तार करने से बच्चों के पोषाहार में फायदा काफी होगा. इसे लेकर समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने सभी अधिकारियों को निर्देश भी दिया है.
बच्चों को मिलेगी अब ज्यादा सब्जी : आंगनबाड़ी केंद्रों पर सिर्फ बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास में सहायक सब्जियों व फलों को अब लगाया जायेगा. जहां बच्चों को भरपूर पोषाहार दिया जाता है. लेकिन अब समाज कल्याण विभाग ने बच्चों के पोषाहार को और भी पॉष्टिक करने का निर्णय ले लिया है. बच्चों के पोषाहार में साग, सब्जी, नींबू, गाजर, सहजन, पालक, हरा धनिया, पपीता व केला की मात्रा को अगले महीने से धीरे-धीरे सभी केंद्रों पर बढ़ाया जायेगा.
ये दिया गया है निर्देश : आंगनबाड़ी केंद्र भवन के अलावा किराये पर चल रहे भवनों, सरकारी स्कूलों में भी किचेन गार्डेन को अब विकसित किया जायेगा. इसके लिए सभी CDPO को दिशा-निर्देश भेजा गया है. ताकि किचेन गार्डन सभी केंद्रों में लगाया जा सके. यहां फल व हरि सब्जियां वैसी ही लगायी जायेंगी, जिसे हर दिन खान पान में उपयोग किया जा सके.
ड्रेस कोड हैं जरूरी : आंगनबाड़ी केंद्र में आने वाले बच्चे ड्रेस में पहुंचे, इस बात को सुनिश्चित करने का निर्देश सेविका व सहायिका को दिया गया है. मंत्री मदन सहनी ने कहा है कि इस निर्देश की निगरानी मुख्यालय स्तर से भी शुरू कर दी गयी है. आंगनबाड़ी केंद्र में लापरवाही मिलने पर संबंधित अधिकारियों से जवाब मांगा जायेगा.
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here