बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा केन्द्र से संबंधित जिलाधिकारियों के साथ हुई कुलपति की महत्वपूर्ण बैठक

बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा केन्द्र से संबंधित जिलाधिकारियों के साथ हुई कुलपति की महत्वपूर्ण बैठक

कुलपति ने सीईटी-बी.एड. -2022 परीक्षा की निर्देशिका का किया विमोचन, सेंट्रल कोऑर्डिनेटर को उपलब्ध कराई गई निर्देशिका

दो वर्षीय बी.एड. एवं शिक्षा शास्त्री में नामांकन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीईटी-बी.एड.) -2022 दिनांक 23.06.2022 (गुरुवार) को पूर्वाह्ण 11:00 से अपराह्ण 01:00 बजे तक निर्धारित है। राज्य भर के 11 शहरों में आयोजित होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा के सफल आयोजन और शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने दिनांक 16.06.2022 को उक्त परीक्षा केंद्रों वाले 11 जिलों के जिलाधिकारियों और जोनल मजिस्ट्रेटों के साथ ऑनलाइन बैठक की।
कुलपति महोदय ने कहा कि पिछले दो वर्षों से जिला प्रशासन के सहयोग के सहयोग से सीईटी-बी.एड. संयुक्त प्रवेश परीक्षा का सफल आयोजन हुआ है। मुझे पूरा उम्मीद है कि इसबार भी जिला प्रशासन का पूरा सहयोग मिलेगा और परीक्षा का सफल संचालन हो पायेगा।
इसी क्रम में दोपहर 03:30 बजे विश्वविद्यालय प्रशासन भवन स्थित मीटिंग हॉल में केंद्रीय समन्वयक-सह-पर्यवेक्षक दल को संबोधित करते हुए दिशा-निर्देश दिया। सीईटी-बी.एड.-2022 को लेकर जारी निर्देशिका का विमोचन माननीय कुलपति, कुलसचिव, राज्य नोडल पदाधिकारी, प्रो अरुण कुमार सिंह व डॉ अरविंद कुमार मिलन ने किया। कुलपति महोदय ने कहा कि परीक्षा के समय जितना दबाव अभ्यर्थियों पर होता है, उतना ही परीक्षा के सफल संचालन को लेकर परीक्षा कार्यों में लगे पदाधिकारियों पर होता है। मुझे पूरी उम्मीद है कि जैसे विगत दो वर्षों से आप सभी ने अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया है, इसबार भी अपने कर्तव्यों का पूरे उत्साह के साथ पालन करेंगे। आप सभी के बेहतर कार्यों का ही परिणाम है कि महामहिम कुलाधिपति के द्वारा लगातार तीसरी बार ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को ये जिम्मेदारी मिली है।
कुलपति महोदय ने कहा कि केंद्रीय समन्वयक-सह-पर्यवेक्षक दल किसी भी प्रकार की असमंजस की स्थिति होने पर तत्काल नियंत्रण कक्ष से संपर्क करेंगे। उनसे प्राप्त दिशा-निर्देशों का ही अनुपालन करेंगे।
कुलपति महोदय ने कहा कि केंद्रीय समन्यवक-सह-पर्यवेक्षक दल में शामिल सदस्यों के ऊपर दोहरी भूमिका है। आप उस विश्वविद्यालय के पदाधिकारी है, जिस विश्वविद्यालय को सीईटी-बी.एड.-2022 संयुक्त प्रवेश परीक्षा कराने की पूरी जिम्मेदारी है। आप सभी सदस्यों को जिला प्रशासन की टीम और सहभागी विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों की टीम के साथ समन्वय बनकार कार्य करना है।
कुलसचिव प्रो. मुश्ताक अहमद ने अपने संबोधन में कहा कि आप सभी के बेहतर कार्यों की बदोलत ही ल. ना. मिथिला विश्वविद्यालय को लगातार तीसरी बार सीईटी-बी.एड. की जिम्मेदारी मिली है। ल. ना. मिथिला विश्वविद्यालय के लिए यह सम्मान की बात है कि अपनी आंतरिक परीक्षाओं के साथ ही राज्य स्तर की परीक्षा भी सफलातपूर्वक संपन्न कराने में सफल रहा है।
कुलसचिव ने कहा कि परीक्षा का कार्य ही अपने आप में संवेदनशील है, जिन साथियों को यह जिम्मेदारी मिली है, वे सचेत रहकर अपने कार्यों का अंजाम देंगे। जिला प्रशासन की टीम और सहभागी विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों का भी सहयोग करेंगे।
सीईटी-बी.एड.-2022 के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने बैठक की शुरुआत में माननीय कुलपति, कुलसचिव और केंद्रीय समन्वयक-सह-पर्यवेक्षक दल के सदस्यों का स्वागत और आभार व्यक्त किया। प्रो. मेहता ने अपने संबोधन में कहा कि प्रत्येक सहभागी विश्वविद्यालय के लिए एक-एक केंद्रीय समन्वयक-सह-पर्यवेक्षक दल का गठन किया गया है, जिसमें दो शिक्षक/पदाधिकारी हैं। सहभागी विश्वविद्यालयों के लिए अलग-अलग कुल 17 दल हैं। केंद्रीय समन्वयक-सह-पर्यवेक्षक आवंटित विश्वविद्यालय केंद्र पहुंचकर, वहां के नोडल पदाधिकारी से संपर्क करेंगे। इसके बाद केंद्रीय समन्वयक-सह-पर्यवेक्षक दल विश्वविद्यालय नोडल पदाधिकारी के पारस्परिक सहयोग से अपने कार्यों का निष्पादन करेंगे।
सीईटी-बी.एड.-2022 के समन्वयक डॉ. अरविंद कुमार मिलन ने तकनीकी सत्र में केंद्रीय समन्वयक-सह-पर्यवेक्षकों की जिम्मेदारियों एवं कर्तव्यों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि केंद्रीय समन्वयक-सह-पर्यवेक्षक दल संबंधित विश्वविद्यालय केंद्र क्षेत्रांतर्गत स्थित सभी परीक्षा केंद्रों द्वारा की जा रही परीक्षा की तैयारियों का जायजा लेंगे। इसके बाद नोडल पदाधिकारी के साथ जोनल को-ऑर्डिनेटर से मिलकर यह सुनिश्चित करेंगे कि परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सभी तैयारियों की सूचना समय-समय पर नोडल विश्वविद्यालय के नियंत्रण कक्ष पर नियुक्त पदाधिकारी को देते रहेंगे। उत्पन्न समस्याओं का समाधान राज्य नोडल पदाधिकारी/नियंत्रण कक्ष के पदाधिकारी से संपर्क कर सहभागी विश्वविद्यालय के नोडल पदाधिकारी एवं जोनल को-ऑर्डिनेटर के सहयोग से अविलंब करेंगे और इसकी सूचना नियंत्रण कक्ष को प्रेषित करेंगे। केंद्रीय समन्वयक-सह-पर्यवेक्षक दल 23.06.2022 को पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्ण 01:00 बजे तक यथासंभव परीक्षा केंद्रों पर हो रही परीक्षा का निरीक्षण करेंगे।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *