बीजेपी विधायक के ‘होली में ना निकलें मुसलमान’ बयान से भड़कीं राबड़ी, मोदी को कर दिया चैलेंज

बीजेपी विधायक के ‘होली में ना निकलें मुसलमान’ बयान से भड़कीं राबड़ी, मोदी को कर दिया चैलेंज

होली पर मुसलमानों को घर से बाहर नहीं निकलने की नसीहत देने वाले बीजेपी विधायक हरिभूषण बलौच पर बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भड़क गईं। उन्होने कहा कि ऐसे लोगों को बिहार की जनता सबक सिखाएगी और बिहार से भगाने का काम करेगी। जनता इन्हें बिहार के साथ-साथ देश से भी भगाने का काम करेगी। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती देते हुए कहा कि अगर हिम्मत है तो बिहार से और देशभर से मुसलमानों को भगाने का काम करें।

इससे पहले भाजपा विधायक हरिभूषण बलौच ने कहा था कि साल में जुम्मा की नमाज 52 बार होती है, जबकि होली साल में एक बार आती है। ऐसे में मुस्लिम समाज के लोग होली के दिन अपने घरों से बाहर नहीं निकलें। अगर घर से बाहर निकलते हैं तो बड़ा दिल दिखाएं, उनके ऊपर अबीर गुलाल लगता है तो उसका विरोध नहीं करें। जिसके बाद से बलौच के बयान पर सियासत तेज हो गई है।

वहीं राजद के MLC कारी शोएब ने कहा कि बिहार में सभी धर्म के लोग होली मिल-जुलकर मनाते है। ये लोग इतनी नफ़रत लाते कहा से हैं। ऐसे लोगों को समाज नकार चुका है। नीतीश कुमार का भगवाकरण हो चुका है, ऐसा बयान बिहार में नहीं चलेगा। जनता ऐसे लोगों को समय से जवाब देगी। वहीं राबड़ी देवी के नेतृत्व में विधान परिषद के बाहर आरजेडी ने हंगामा किया, और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सरकार को घेरा। वहीं सदन के अंदर बिहार के सरकारी दफ्तरों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर सरकार से जवाब मांगा। इस दौरान आरजेडी के नेता बैन-पोस्टर लेकर प्रदर्शन करते दिखे।

Source – Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *