बेगूसराय में भी मिलने लगे एक्टिव कोविड केस -बिहार के 23 जिलों तक पहुँच गया फिर से कोरोना

बेगूसराय में भी मिलने लगे एक्टिव कोविड केस -बिहार के 23 जिलों तक पहुँच गया फिर से कोरोना

देश में कोरोना संक्रमण का मामला लगातार फिर से जोर पकड़ रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में एक दिन में कोविड-19 के 15,940 नए मामले आने से देश में कोविड-19 से अब तक संक्रमित हुए लोगों का आंकड़ा 4 करोड़ 33 लाख 78 हजार 234 पर पहुंच चुका है। और मृतकों का आंकड़ा 5,24,974 हो गया है। वर्तमान में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या 88,284 से बढ़कर 91,779 हो गई है।

बेगूसराय में भी मिले कोरोना संक्रमित

बिहार की बात करें तो यहां पिछले 24 घंटे में 116 नई कोरोना संक्रमित मिले हैं। राज्य में सबसे ज्यादा संक्रमित पटना में मिले हैं जिनकी संख्या 57 है तो तो दूसरे स्थान पर गया है जहां पर 15 नए मरीज कोरोना से संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही साथ अरवल से दो, बांका से तीन, बेगूसराय से दो ,भागलपुर में तीन, भोजपुर, दरभंगा, खगड़िया, मुंगेर ,पूर्णिया ,सहरसा ,समस्तीपुर और सीतामढ़ी से क्रमशः एक एक मरीज मिले हैं। कैमूर से तीन, कटिहार से चार ,मुजफ्फरपुर से पांच और रोहतास से सात तथा सिवान से दो और भी अन्य जिलों से भी एक-एक की संख्या में मरीज मिल ही रहे हैं।वर्तमान में राज्य में कोविड एक्टिव केस की संख्या 491 हो गई है, जिसमें से 380 संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं।

वैक्सीनेशन का बूस्टर डोज ले चुके लोगों की रिकवरी जल्द

इस बार कोविड की लहर का काफी असर कोरोना वैक्सीनेशन का बूस्टर डोज ले चुके लोगों पर दिख रहा है। जो लोग बूस्टर डोज ले चुके हैं। वैसे लोग संक्रमित हुए हैं तो भी उनमें लक्षण बेहद मामूली से हैं और काफी जल्दी उनकी रिकवरी भी हो जा रही है। वहीं बूस्टर डोज लेने वालों लोगों की बात करें तो बिहार में 22% लोगों ने इसे अब तक पूरा किया है। इसमें से 34% बुजुर्ग वाले 11% युवा शामिल है।

प्रीकॉशन डोज की शुरुआत भी हो चुकी है

भारत में पिछले वर्ष 1 अप्रैल को 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए कोरोना का वैक्सीनेशन मुफ्त में शुरू कर दिया गया था। इसके बाद 1 मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए टीकाकरण करवाया गया और इस वर्ष 16 मार्च से 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण शुरू कर दिया गया था। अब कोरोना का प्रीकॉशन डोज भी हर जगह पर दिया जा रहा है ताकि एहतियात ज्यादा बनी रहे और स्थिति आने वाले वक्त में भी काबू में ही रहे।

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *