भारत ने जीती टी20 सीरीज, दूसरे मैच में आयरलैंड को 4 रन से हराया : India vs Ireland, 2nd T20, Highlights
भारत ने जीती टी20 सीरीज, दूसरे मैच में आयरलैंड को 4 रन से हराया : India vs Ireland, 2nd T20, Highlights
भारत ने आयरलैंड को चार रन से हराया
रोमांचक मैच में भारत ने आयरलैंड को चार रन से हरा दिया है। आखिरी ओवर में आयरलैंड को जीत के लिए 17 रन चाहिए थे, लेकिन उमरान मलिक ने ये रन आयरलैंड को नहीं बनाने दिए। आखिरी ओवर में आयरलैंड की टीम 12 रन बना सकी। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में सात विकेट पर 225 रन बनाए थे।
दीपक हुड्डा ने 104 रन और संजू सैमसन ने 77 रन की पारी खेली। जवाब में आयरलैंड की टीम 20 ओवर में पांच विकेट पर 221 रन बना सकी। इस जीत के साथ भारत ने दो मैचों की टी-20 सीरीज भी 2-0 से अपने नाम की। बतौर कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपनी पहली सीरीज में विपक्षी टीम को क्लीन स्वीप किया।
आयरलैंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और सभी फैन्स का दिल जीत लिया। आयरलैंड की ओर से पॉल स्टर्लिंग ने 18 गेंदों पर 40 रन और कप्तान एंड्रयू बलबर्नी ने 37 गेंदों पर 60 रन बनाए। आखिर में जॉर्ज डॉकरेल ने 16 गेंदों पर 34 रन और मार्क अडेयर ने 12 गेंदों पर 23 रन की नाबाद पारी खेली।
दूसरे टी20 मैच की प्लेइंग इलेवन
भारतः हार्दिक पंड्या (कप्तान), इशान किशन, दीपक हुड्डा, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई और उमरान मलिक.
आयरलैंडः एंड्रयू बलबरनी (कप्तान), पॉल स्टर्लिंग, गैरेथ डेलेनी, हैरी टेक्टर, लॉरकन टकर (विकेटकीपर), जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडेयर, एंडी मैक्ब्राइन, क्रेग यंग, जॉश लिटिल और कॉनर ओल्फर्ट
द विलेज, मलहाइड, डबलिन
India in Ireland, 2 T20I Series, 2022 – 2nd T20I Match

225/7 (20.0 Overs)
221/5 (20.0 Overs)
आयरलैंड
Man of the Match: दीपक हूडा | Man of the Series: दीपक हूडा
Key Events
IND vs IRE Live: क्या प्लेइंग-11 में होगा बदलाव?
भारतीय टीम में एक बदलाव हो सकता है। चोटिल ऋतुराज गायकवाड़ की जगह संजू सैमसन को मौका दिया जा सकता है। ऐसे में सैमसन और दीपक हुड्डा में से किसी एक को ईशान किशन के साथ ओपनिंग के लिए भेजा जा सकता है।