मध्य रेलवे के प्रिंसिपल चीफ मैकेनिकल इंजीनियर को रिश्वत लेते CBI ने किया गिरफ्तार
मध्य रेलवे के प्रिंसिपल चीफ मैकेनिकल इंजीनियर को रिश्वत लेते CBI ने किया गिरफ्तार
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने कोलकाता की एक निजी कंपनी के बिलों का भुगतान करने के लिए कथित तौर पर एक लाख रुपये की रिश्वत (Bribe) लेने के आरोप में मुंबई में मध्य रेलवे ( Central railway) के एक प्रमुख मुख्य यांत्रिक अभियंता(principal chief mechanical engineer) को गिरफ्तार किया है।
सीबीआई के अनुसार मध्य रेलवे के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) के प्रधान मुख्य यांत्रिक अभियंता अशोक कुमार गुप्ता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। कोलकाता स्थित निजी कंपनी और उसके साथी और अन्य अज्ञात लोक सेवक/निजी व्यक्ति ने यह आरोप लगाया गया था कि कोलकाता स्थित निजी कंपनी के बिल मध्य रेलवे के यांत्रिक विभाग के पास लंबित थे।
प्रधान मुख्य यांत्रिक अभियंता (PCME), मध्य रेलवे, मुंबई मध्य रेलवे के यांत्रिक विभाग के प्रभारी थे और मध्य रेलवे के यांत्रिक विभाग से संबंधित सभी निविदाएं और कार्य अनुबंध कथित तौर पर उनके दायरे में थे।
अशोक गुप्ता रिश्वत लेने के लिए अपने ड्राइवर का इस्तेमाल करते थे। उनका ड्राइवर ही उनकी जगह पर सामने के शख्स से रिश्वत के पैसे कलेक्ट करता था और बाद में वह पैसे उन तक पहुँचते थे। प्रधान मुख्य यांत्रिक अभियंता के विशेष निर्देश पर, तकनीशियन- II, मध्य रेलवे ने उनकी ओर से बांद्रा, मुंबई में एक कार्यालय वाली एक निजी फर्म से एक लाख रुपये की रिश्वत स्वीकार की, जिसने बदले में कोलकाता स्थित निजी कंपनी के उक्त भागीदार की ओर से उक्त रिश्वत राशि वितरित की। सीबीआई ने उक्त पीसीएमई और उसके ड्राइवर को पकड़ लिया और रिश्वत की राशि भी बरामद कर ली।
छापे के दौरान CBI को चीफ मैकेनिकल इंजीनियर के पास से 23 लाख रुपये कैश और 40 लाख की ज्वैलरी मिला है। इसके अलावा 8 करोड़ की प्रॉपर्टी, 3 विदेशी बैंक एकाउंट, जो कि आरोपी के फैमिली के लोगों के नाम पर था, उसे सीबीआई ने सीज किया है।
बाद में कोलकाता की एक निजी कंपनी के उक्त साथी को भी गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद सीबीआई ने मुंबई, कोलकाता, गाजियाबाद, नोएडा, देहरादून और दिल्ली समेत 10 जगहों पर आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी की। अधिकारियों ने यह भी कहा कि एक बैंक लॉकर की भी पहचान की गई है जो अभी तक खुला नहीं है।
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here