मुंबई में टैक्सी ड्राइवर करेंगे हड़ताल
मुंबई में टैक्सी ड्राइवर करेंगे हड़ताल
मुंबई टैक्सीमैन यूनियन ने सीएनजी(CNG) की कीमत में बढ़ोतरी का हवाला देते हुए मुंबई में टैक्सी( taxi fare) का किराया बढ़ाने की मांग की गई है। हालांकी इसके साथ ही मुंबई में टैक्सी ड्राइवर हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है। टैक्सी चालको का कहना है की वह लगातार किराएं को बढ़ाने की मांग कर रहे है लेकिन अभी तक उनकी मांग पर कोई भी कार्रवाई नही की गई है।
1 अगस्त को एक दिवसीय हड़ताल का आह्वान
मुंबई में टैक्सी चालक 1 अगस्त को एक दिवसीय हड़ताल का आह्वान करने जा रहे हैं। मुंबई में 48 हजार टैक्सी चालक हड़ताल पर जा सकते हैं। मुंबई टैक्सीमैन यूनियन ने सरकार से सीएनजी के दाम में लगातार हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए टैक्सी का किराया बढ़ाने की मांग की है।
बढ़ती महंगाई, ईंधन की बढ़ती कीमतों से टैक्सी चालक परेशान
बढ़ती महंगाई, ईंधन की बढ़ती कीमतों से टैक्सी चालकों को परेशानी हो रही है। इसके अलावा टैक्सी चालकों का कहना है की पिछले सात से आठ महीनों में सीएनजी की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के कारण टैक्सी चालकों के लिए कारोबार करना मुश्किल हो गया है। इसलिए टैक्सी चालकों और यूनियनों की मांग है कि सरकार इस पर तत्काल निर्णय ले और टैक्सी चालकों को राहत दे।
मुंबई टैक्सीमैन यूनियन ने मांग की है कि पहले डेढ़ किलोमीटर के लिए टैक्सी का किराया बढ़ाकर 35 रुपये किया जाए। फिलहाल पहले डेढ़ किलोमीटर के लिए टैक्सी का किराया 25 रुपये है, टैक्सीमैन संघ ने 10 रुपये बढ़ाने की मांग की है। सीएनजी अभी 80 रुपये किलो है।