मुजफ्फरपुर : पंडालों में उमड़े श्रद्धालु; न वाच टावर न हुई बैरिकेडिंग, दावे फेल किसी मार्ग पर नहीं लागू हुआ वन वे
मुजफ्फरपुर : पंडालों में उमड़े श्रद्धालु; न वाच टावर न हुई बैरिकेडिंग, दावे फेल किसी मार्ग पर नहीं लागू हुआ वन वे
मां दुर्गा का पट खुलने के साथ ही पूजा-पंडालों और मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है। लेकिन, ट्रैफिक में कहीं बदलाव नहीं दिखा। किसी मार्ग पर वन वे नहीं लागू हुआ। यहां तक देवी मंदिर रोड में भी वाहनों की आवाजाही जारी रही।
जबकि हर साल सप्तमी से ही हरिसभा चौक से देवी मंदिर रोक की तरफ वाहनों की आवाजाही बंद हाे जाती थी। किसी गली में बैरिकेडिंग भी नहीं हुई और न ही कहीं वाच टावर बना। जिला स्कूल, एलएस कॉलेज में पार्किंग बनाए जाने थे। लेकिन, पार्किंग भी नहीं बनी। जहां-तहां पार्किंग होती रही।
एसडीओ पूर्वी ज्ञान प्रकाश ने बताया कि भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को बैरिकेडिंग व वाच टावर लगाने का निर्देश दिया गया था। लेकिन, भवन निर्माण को आधिकारिक निर्देश नहीं मिला, जिस कारण बैरिकेडिंग नहीं हो सकी। हालांकि, देर रात हरिसभा चौक पर बैरिकेडिंग का कार्य शुरू कर दिया गया ताकि देवी मंदिर की ओर वाहनों को जाने से रोका जा सके।
जिला स्कूल, एलएस कॉलेज समेत 4 जगह पार्किंग भी नहीं बनी
हरिसभा चौक पर देर रात शुरू हुआ बैरिकेडिंग का काम
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here