मुजफ्फरपुर में दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासन मुस्तैद:पंडालों के पास होगी एम्बुलेंस की व्यवस्था, CCTV से की जाएगी निगरानी
मुजफ्फरपुर में दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासन मुस्तैद:पंडालों के पास होगी एम्बुलेंस की व्यवस्था, CCTV से की जाएगी निगरानी
मुजफ्फरपुर में दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासन पूरी तरह चुस्त दुरुस्त है। इसके अलावा, विभाग की ओर से पंडालों के पास एम्बुलेंस की व्यवस्था भी होगी। साथ ही, सीसीटीवी कैमरों से भीड़ की निगरानी की जाएगी। आग से निपटने के लिए पूजा समितियों को पंडाल में पानी व बालू से भरी बाल्टी रखनी होगी। चौड़ी सड़क पर ही पंडाल का निर्माण कराया जाएगा। वहीं, 40 फीट से ऊंचे पंडाल के निर्माण पर रोक रहेगी।
जानकारी के अनुसार, पूजा के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए मानक तय करते हुए एसडीओ पूर्वी ज्ञान प्रकाश ने निर्देश जारी किए है। इसको लेकर उन्होंने सभी बीडीओ, सीओ, थानेदार व प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को पत्र लिखा है।
पूजा के दौरान किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए जरूरी तैयारी रखने को कहा गया है। वहीं, पूजा समितियों को निर्देश दिया गया है शॉट सर्किट से बचाव के लिए तारों व लाइट आदि को दुरुस्त रखें व रौशनी की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। ताकि, श्रद्धालुओं को किसी भी तरह से कोई परेशानी का सामना नही करना पड़े।
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Google News ज्वाइन करे – Click Here